गुलदार के आतंक की रोकथाम की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, कहा गुलदार के आतंक से भयभीत हैं लोग, वन विभाग नहीं उठा रहा हैं कदम

हरिद्वार । शहरी क्षेत्र में गुलदार के आतंक की रोकथाम की मांग को लेकर किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अंकित चौहान के नेतृत्व में जुमा मस्जिद तिराहे पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने वन विभाग व वन मंत्री हरक सिंह रावत के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए अंकित चौहान ने कहा कि कई मौंते गुलदार के हमले के कारण हो चुकी हैं। वन मंत्री धर्मनगरी की जनता की सुध नहीं ले रहे हैं। पीड़ित परिवारों से ना मिलना मंत्री की कार्यशैली को दर्शा रहा है। उन्होंने कहा कि धड़ल्ले से भेल मार्गो पर गुलदार घूम रहा है। लेकिन वन विभाग के अधिकारी कुंभकर्णी नींद सो रहे हैं। गुलदार के हमले दिन में भी बढ़ रहे हैं। भेल कैम्पस में रह रहे लोग गुलदार के आतंक से भयभीत हैं। रात्रि में सिडकुल क्षेत्र से नौकरी करने वाले कर्मचारी भी गुलदार की आमद से भयभीत हैं। लेकिन वन विभाग अब तक कोई भी कदम नहीं उठा पा रहा है। लगातार गुलदार के हमले बढ़ रहे हैं। स्कूल कालेजों में जाने वाले बच्चे गुलदार के खतरे से सहमे हुए हैं। रात्रि में ही लोग गुलदार के आतंक से घरों में कैद हो जाते हैं। शिवालिक नगर, सुभाष नगर, सेक्टर-3, रोशनाबाद, सिडकुल क्षेत्रों में वन विभाग के अलावा पुलिस विभाग के द्वारा भी संयुक्त रूप से रात्रि गश्त निरंतर रखा जाए। उन्होंने कहा कि वन विभाग के अधिकारियों को लोगों की सुरक्षा की सुध लेनी चाहिए। शहाबुद्दीन अंसारी व शाहनवाज कुरैशी ने कहा कि गुलदार का आतंक समाप्त होना चाहिए। भेल मार्ग पर सुरक्षा के इंतजाम वन विभाग को करने चाहिए। वन्य क्षेत्रों वाले मार्गो पर चेतावनी बोर्ड लगाए जाने चाहिए। भेल मार्ग पर किसी भी तरह की कोई चेतावनी वन विभाग द्वारा गुलदार के संबंध में नहीं दी गयी है। भेल कैम्पस में व्यापारी गुलदार के डर से अपनी दुकानें जल्द ही बंद कर देते हैं। कभी गुलदार सड़कों पर आ जाता है। लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को इन घटनाओं पर संज्ञान लेकर उदासीनता बरत रहे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। पंकज चौहान व विशाल शर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा कि आम जनता को गुलदार के आतंक से निजात दिलायी जाए वरना वन विभाग के कार्यालय का घेराव किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में फैजान खान, नासिंर अंसारी, आसिफ, विशाल शर्मा, सुमित सरदार, मोहसिन खान, इस्लाम अंसारी, छोटे लाल, रियाज अंसारी, तासीन अंसारी, जहरूद्दीन, अज्जू खान, गंगाराम, बाला कुरैशी, पप्पू कुरैशी, अनुज सिंह आदि शामिल रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *