बीएचईएल में भव्य समारोह के साथ गुणता माह का समापन, एक कदम उत्कृष्टता की ओर इस वर्ष के गुणता माह की थीम थी गुणवत्ता सर्वप्रथम
हरिद्वार । बीएचईएल हरिद्वार में गुणता माह का समापन एक भव्य समारोह के साथ हुआ। इस वर्ष के गुणता माह की थीम थी गुणवत्ता सर्वप्रथम, एक कदम उत्कृष्टता की ओर। समारोह के मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक हीप संजय गुलाटी ने सभी को गुणता माह के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमें अपनी कंपनी की नीतियों में समय और बाजार की मांग के अनुसार बदलाव करते रहना चाहिए। गुलाटी ने कहा कि सभी कर्मचारियों के सहयोग से हम अपनी कार्यविधियों में निरंतर और गुणात्मक सुधार कर रहे हैं। महाप्रबंधक स्पेयर्स सुभाष चंद्र अग्रवाल ने गुणता को आधार बनाकर लागत में कमी और जीरो डिफेक्ट की नीति अपनाने पर जोर दिया। अपर महाप्रबंधक एवं प्रमुख गुणता नरेश कुमार मनवानी ने भेल की नयी गुणता नीति एवं गुणता दिशा निर्देश-2022 की जानकारी दी। इससे पहले अपर महाप्रबंधक गुणता प्रदीप कुमार बंसल ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए सम्पूर्ण माह में आयोजित गुणता सम्बंधी कार्यक्रमों का विवरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में अनेक महाप्रबंधकगण, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित थे। अपर महाप्रबंधक व्यापारिक उत्कृष्टता पूनम सिंह ने समारोह में भाग लेने के लिये सभी को धन्यवाद दिया