शिवालिक नगर पालिका क्षेत्र में जलभराव की समस्या नहीं होने दी जाएगी, नाला सफाई कार्य युद्धस्तर पर कराए गए, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा सफाई का कार्य लगभग हो चुका है पूरा

शिवालिक नगर । नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर में नालों व नालियों की सफाई का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। अब पालिका डेंगू और कोरोना से बचाव के लिए सैनिटाइज के कार्य में जुट गई है। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि शिवालिक नगर पालिका क्षेत्र में कहीं पर भी जलभराव जैसी समस्या नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए नालों की सफाई का कार्य युद्धस्तर पर कराया गया। नालों की सफाई का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। नालों व नालियों में से सिल्ट निकाली गई। अधिकतर नालों में सिल्ट होने के कारण जलभराव जैसी समस्या पैदा होती थी। नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। क्षेत्र में एक दो पुलिया के निर्माण कार्य जारी है। मौजूदा समय में उनकी बहुत आवश्यकता है। लोगों का आगमन होता है। जिसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर दिए गए है। उन्होंने कहा कि कोरोना और डेंगू को लेकर नगर पालिका गंभीर है। समय-समय पर सैनिटाइजर कराया जा रहा है। साफ-सफाई का विशेष रुप से ध्यान रखा जा रहा है। शिवालिक नगर पालिका के नागरिकों को कोरोना वायरस और डेंगू के प्रति लगातार जागरूकता किया जा रहा है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *