अर्थव्यवस्था मजबूत होगी तो हर वर्ग को मिलेगा लाभ: विनय शंकर पाण्डेय, आर्थिक विकास, निर्यात पर आधारित मेगा एक्सपोटर्स कॉनक्लेव का आयोजन

हरिद्वार । आजादी का अमृत महोत्सव के तहत वाणिज्य विभाग की ओर से वाणिज्यिक सप्ताह मनाते हुए शनिवार को आर्थिक विकास, निर्यात व उसकी संभावनाओं पर आधारित मेगा एक्सपोटर्स कॉनक्लेव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम विनय शंकर पांडेय ने दीप जलाकर किया। डीएम ने कहा कि जब औद्योगिक क्षेत्रों का विकास होता है, तो रोजगार के अवसर स्वतः ही बढ़ जाते हैं। जितना ज्यादा हम निर्यात करेंगे, उतनी ज्यादा हमारी अर्थ व्यवस्था सुदृढ़ होगी। अर्थ व्यवस्था जब मजबूत होगी तो उसका लाभ समाज के हर वर्ग को मिलेगा। उन्होंने औद्योगिक संस्थानों से अपने उत्पाद की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का अनुरोध किया। कहा कि जिला स्तर की औद्योगिक संस्थानों की हर समस्याओं का हर सम्भव समाधान किया जाएगा। उन्होंने महाप्रबन्धक जिला उद्योग केंद्र पल्लवी गुप्ता को जिला स्तरीय बैठक कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने मेगा एक्सपोर्टर्स कॉनक्लेव के आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन सराहनीय हैं। जिला उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक पल्लवी गुप्ता ने कहा कि हरिद्वार को एक्सपोर्ट हब बनाना हमारा उद्देश्य है। निदेशक (एफएसी) फार्मासिटिकल एक्सपर्ट प्रोमोशन काउंसिल ऑफ इंडिया मुरली कृष्णा ने हैदराबाद से ऑनलाइन संबोधन कर भारतीय फार्मा इंडस्ट्री के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन संजय बैनर्जी ने किया। इस दौरान सहायक निदेशक डीजीएफटी चमन लाल, डायरेक्टर जनरल एसईपीसी अभय शर्मा, डिप्टी डायरेक्टर एफआईईओ वीके शर्मा, एपीईडीए से राजीव संतोकी, एक्सिस बैंक से मुक्ता मलिक, चेयरमेन एसएमएयू हरेंद्र गर्ग, सीनियर वाइस चेयरमेन एमएमएयू/डायरेक्टर एप्रो ग्लोबल अजय जैन सहित तमाम संस्थानों के प्रतिनिधि शामिल रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *