जय भवानी क्षत्रिय समाज संगठन की ओर सभा का आयोजन, वक्ताओं ने कहा राजपूतों को संगठित कर मिटाएंगे समाज से बुराई

बहादराबाद । रविवार को जय भवानी क्षत्रिय समाज संगठन की ओर से सभा का आयोजन किया गया। सभा में बड़ी संख्या में राजपूत समाज के लोगों ने भागीदारी की। सभा का शुभारंभ अध्यक्ष लोकेश चौहान, धर्मेंद्र चौहान, दिनेश चौहान और मितेंद्र चौहान ने महापुरुषों के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित और पुष्पांजलि अर्पित कर किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि राजपूतों को संगठित करना हमारा पहला लक्ष्य है और यह तभी संभव होगा जब हम राजपूत समाज में फैली अनेकों कुरीतियों को जड़ से खत्म कर पाएंगे।

समाज को राजनीतिक आर्थिक एवं सामाजिक मजबूती देने के लिए समाज को संगठित करना होगा। समाज में फैली कुरीतिया जैसे पर्दा प्रथा, दहेज प्रथा, नशाखोरी एवं शिक्षा का अभाव न केवल राजपूत समाज के विकास में बाधा डाल रही है बल्कि समाज के संगठित होने में भी रुकावट पैदा करती है। इस मौके पर अवधेश चौहान, गौरव चौहान, मितेंद्र चौहान, मनोज चौहान, विशाल चौहान, विपिन चौहान, ईश्वर दयाल, पीयूष चौहान, रोबिन चौहान, प्रियांक चौहान, बसंत चौहान, पंकज चौहान, अंकुश चौहान, विवेक चौहान, अतुल चौहान, ऋतुराज चौहान, विनोद चौहान, दीपक चौहान संजीव चौहान, राजीव चौहान, नितीश चौहान, सन्नी चौहान, रोहित चौहान आदि मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *