मिलीभगत से रात के अंधेरे में चल रहा अवैध खनन, बेखौफ खनन माफिया के हौंसले बुलंद, जुर्माने के बाद भी खनन जारी, पुलिस-प्रशासन को खुली चुनौती देकर माफिया कर रहा जमकर अवैध खनन

भगवानपुर। पुलिस-प्रशासन को खुली चुनौती देकर बेखौफ खनन माफिया रात के अंधेरे में जमकर गोरखधंधा चमकाया जा रहा है। हालांकि इस प्रकरण को लेकर तहसीलदार ने पैमाइश कर जांच रिपोर्ट डीएम को भेंज दी है। इसके बावजूद भी खनन माफियाओं पर कोई असर नहीं पड़ रहा है।बता दें कि भगवानपुर कस्बा स्थित इमली रोड पर चल रहे अवैध खनन पर तहसील प्रशासन की टीम ने पहुंचकर पैमाइश की और अवैध खनन पाए जाने पर लाखों रुपए का जुर्माना लगाकर डीएम को रिपोर्ट भेज दी है। जानकारी के अनुसार भगवानपुर तहसील के इमली रोड स्थित प्लॉट में खनन चल रहा था। तहसील प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर खनन की पैमाइश की तो मौके पर परमिशन से कई गुना ज्यादा अवैध खनन पाया गया। जिस पर तहसीलदार सुशील कुमार सैनी ने लाखों रुपए का जुर्माना लगाकर रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी है तहसीलदार सुशील कुमार सैनी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जो भी खनन होगा उस पर जहां से मिट्टी उठी है और जहां पर डली है दोनों जगह की पैमाइश कर रिपोर्ट भेजी जाएगी इमली रोड पर भी परमिशन से कहीं अधिक मिट्टी डाली गई थी जिस पर लाखों रुपए का जुर्माना लगा रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी गई है । खनन माफियाओं का जुर्माना के बावजूद भी हौंसले इतने बुलंद है कि देर रात से अवैध खनन का खेल चल रहा है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *