राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर किड्स प्लेनेट स्कूल में बच्चों ने किए देश भक्ति पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत, प्रधानाचार्य ने कहा भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र

रुड़की । गणतंत्र दिवस की अवसर पर एवं राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर चाव मंडी स्थित किड्स प्लेनेट स्कूल में बच्चों ने देश भक्ति पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए । इस अवसर पर किड्स प्लेनेट स्कूल की प्रधानाचार्य पूजा नंदा ने भारत के सभी नागरिकों को राष्ट्रीय नागरिकता दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाता की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, लोकतंत्र को और सशक्त बनाने के लिए सभी को अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करना चाहिए ,अगर किसी ने मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज ना कराया हो तो उसे यह कार्य अवश्य करना चाहिए। इस अवसर पर किड्स प्लेनेट स्कूल के प्रबंधक व भाजपा मंडल मंत्री पंकज नंदा ने सभी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए नागरिकता संशोधन एक्ट सीएए को समर्थन दिया। सभी छोटे-छोटे बच्चों ने जय हिंद और वंदे मातरम के नारे लगाए, तथा देशभक्ति पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में भाग लेने वालों में अरनव अग्रवाल, आर्यन मारवाह, अनुराधा मेहरा, गुरबाणी, मानवी दुग्गल, उमर, कमलप्रीत, हरप्रीत, निकुंज, अनन्या, पीयूष, स्पर्श, आद्विक, देवीना, मानवी मलिक, गीता, प्रीति, मेघा, नेहा आहूजा आदि रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *