रुड़की में भाजपा ने घर-घर गंगाजल अभियान तेज किया, विधायक प्रदीप बत्रा और भाजपा कार्यकर्ताओं ने वितरित किया गंगाजल

रुड़की । भाजपा ने घर-घर गंगाजल अभियान तेज कर दिया है इसी अभियान के तहत आज रुड़की के भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा ने भाजपा कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में सिविल लाइंस स्थित प्राचीन मंदिर में पहुंचे शिव भक्तों को गंगा जल उपलब्ध कराया। भाजपा की ओर से विधायक प्रदीप बत्रा ने घर-घर गंगाजल भिजवाने के लिए शहर में 50 से अधिक युवक जुटाए हैं। जो कि गंगाजल लेकर आपके द्वार पहुंच रहे हैं। विधायक प्रदीप बत्रा ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम और रेखा आर्य के साथ ही प्रभारी मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत और राज्यपाल बेबी रानी मौर्य की ओर से भी शिव भक्तों को गंगाजल देकर भगवान शिव की आराधना की है। विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि सावन माह भगवान शिव का सबसे प्रिय माह है। पहले सभी कावड़ यात्रा लेने के लिए हरिद्वार पहुंचते थे। लेकिन पिछले 2 सालों से कोरोना के कारण कावड़ यात्रा स्थगित रखी गई है । ताकि प्रत्येक परिवार को घर पर ही गंगा जल उपलब्ध हो जाए । इसके लिए भाजपा ने रुड़की में घर-घर गंगाजल पहुंचाने के लिए अभियान शुरू कराया है। गंगाजल आपके द्वार पहुंच रहा है । आज प्राचीन शिव मंदिर में सावन के सोमवार पर जितने भी शिव भक्त पहुंचे। उन सभी को गंगाजल उपलब्ध कराया गया है। शहर के अलावा आसपास के क्षेत्र में जिन परिवारों के भी मैसेज आ रहे हैं। उनके यहां भी गंगाजल भिजवाया जा रहा है ताकि वह शिवरात्रि के अवसर पर पवित्र गंगाजल से भगवान शिव का जलाभिषेक कर सके। विधायक प्रदीप बत्रा ने घर-घर गंगाजल अभियान में जुटे सभी भाजपा कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवकों की सराहना की है। उन्होंने कहा कि भले ही कावड़ यात्रा स्थगित हो गई हो। लेकिन सावन माह में शहर से लेकर गांव तक पूरी तरह शिवमय माहौल बना हुआ है। भाजपा महिला मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष सावित्री मंगला ने कहा कि घर-घर गंगाजल अभियान की चौतरफा सराहना हो रही है। सभी शिवभक्त इस अभियान से बेहद खुश है और गंगाजल घर पर पहुंचाने वाले स्वयंसेवकों को भी धर्म लाभ उठाने का अवसर प्राप्त हो रहा है। वही रामनगर, पुरानी तहसील, गणेशपुर ,शिवम पुरम, भागीरथीपुरम ,सोलानीपुरम, प्रेम कुंज ,सिविल लाइंस, आदर्श नगर, शेरपुर राजपूताना बीटी गंज चावमंडी, चंद्रपुरी, मकतुलपुरी, आजाद नगर आदि क्षेत्रों में भी गंगाजल भेजा गया है। शिव भक्त तरुण गर्ग और वरुण सैनी का कहना है कि घर-घर गंगाजल भेजने अभियान बहुत ही सराहनीय है। कावड़ यात्रा स्थगित हो जाने पर बहुत सारे परिवार जो कि हरिद्वार से गंगा जल आने में असमर्थ थे, उन्हें घर पर ही गंगाजल मिल रहा है । घर घर गंगा जल पहुंचाकर विधायक प्रदीप बत्रा और भाजपा कार्यकर्ता बड़ा ही पुण्य का कार्य कर रहे हैं।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *