उत्तराखंड में लगातार कई दिन से एक हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं, 1043 नए संक्रमित मिले, मरीजों की संख्या 33 हजार पार

देहरादून । उत्तराखंड में लगातार कई दिन से एक हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। सोमवार को प्रदेश में 1043 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 33 हजार के पार पहुंच गई है। वहीं, एक्टिव केस की संख्या 10374 हो गई है। प्रदेश में अभी तक 22077 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। वहीं, देहरादून में कोरोना संक्रमित मामले सामने आने के बाद सोमवार को जिले में और दो इलाकों को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने इसके आदेश जारी किए। डीएम ने बताया कि 15 रेस्ट कैंप मद्रासी कॉलोनी स्थित निरंकारी भवन त्यागी रोड में कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद वह हिस्सा, जिसके पूर्व में गनीराम का आवास, पश्चिम में सड़क, उत्तर में मोहनलाल तथा दक्षिण दिशा में ठूलू का मकान व गली मौजूद है। उसे कंटेनमेंट जोन बना दिया है। उधर, सहारनपुर रोड, रामनगर मोहल्ला का वह क्षेत्र जिसके पूर्व में सुलोचना जिंदल का मकान, पश्चिम में सहारनपुर रोड, उत्तर में नवीन गुप्ता तथा दक्षिण दिशा में रामनगर मोहल्ला व बैंक स्थित है, उसे पाबंद कर दिया है। कहा कि अगले आदेश तक इन इलाकों के लोग क्षेत्र से बाहर नहीं निकलेंगे। साथ ही यहां मौजूद दुकानें व प्रतिष्ठान आदि बंद रहेंगे। कोरोना गाइडलाइन का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *