कोविड टीकाकरण कैम्प में 105 लोगों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, अधिक से अधिक कोविड से सुरक्षा के इस कवच को लगवाने के लिए आव्हान किया

हरिद्वार । श्री पंचायती धड़ा फिरोहेड़ियान की और से ज्वालापुर स्थित रघुनाथ मंदिर में आयोजित कोविड टीकाकरण कैम्प के पांचवे दिन भी लोगों को वैक्सीन के टीके लगाए गए। मंगलवार को 105 लोगों को कोविड वैक्सीन लगायी गयी। श्री पंचायती धड़ा फिराहेड़ियान के महामंत्री उमाशंकर वशिष्ठ व कोषाध्यक्ष सचिन लुतिया ने बताया कि कैंप में अब तक 370 लोगों को वैक्सीन लगायी जा चुकी है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग टीका लगवाने के लिए कैंप में आ रहे हैं।उन्होंने कहा कि कोविड से सुरक्षा के इस कवच को अवश्य लगवाना चाहिए। केंद्र एवं राज्य सरकारें लगातार टीकाकरण के लिए प्रेरित भी कर रही हैं। भारतीय वैज्ञानिकों ने टीके का निर्माण कर लोगों को कोरोना से सुरक्षा प्रदान करने का बेहतर विकल्प दिया है।इसका लाभ अवश्य लें। सौरभ सिखोला ने कहा कि जागरूकता से ही टीकाकरण अभियान सफल हो पाएगा। टीका लगवाने आने वाले सभी लोग कोरोना नियमों का पालन करें। डबल मास्क लगा कर आएँ व उचित दूरी बनाएँ रखें। टीकाकरण सुचारू रूप से चले इसमें सभी का सहयोग जरूरी है। उन्होंने बताया कि कैंप में बुधवार को भी टीकाकरण अभियान 10 बजे प्रारंभ हो जाएगा।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *