हरिद्वार जनपद में फूटा कोरोना बम, आज आए 171 नये मामले, हिंदुस्तान यूनिलीवर के 138 कर्मचारियों में कोरोना की पुष्टि, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

हरिद्वार । हरिद्वार जिले में आज एक बार फिर कोरोना ब्लास्ट हुआ है। सिडकुल स्थित के कम्पनी के करीब 100 से अधिक कर्मचारियों में कोरोना की पुष्टि हुई है। डर की बात यह है कि यह सभी मरीज जिले के अलग अलग स्थानों पर निवास करते हैं। हरिद्वार के सिडकुल स्थित एक कम्पनी में तीन दिन पहले 20 कर्मचारियों में कोरोना की पुष्टि हुई थी उसके अगले दिन आई रिपोर्ट में 13 और मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे वहीँ आज आई रिपोर्ट में एक साथ 100 से अधिक लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही इस कम्पनी में कोरोना के मरीजों की संख्या एक झटके में ही सैकड़ा पार कर गयी है। चिंता की बात है कि कम्पनी में कोरोना पॉजिटव आये कर्मचारी जिले के अलग अलग शहर और कस्बों में निवास करते हैं। वहीँ एक साथ इतने मरीजों के आने के बाद प्रशाशन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है। मरीजों को अलग अलग स्थानों से एकत्र करके आईसोलेशन वार्ड पहुंचाने में टीम जुटी है। हरिद्वार सीएमओ कार्यालय से जारी सूची के अनुसार आज जिले में 171 कोरोना के मामले आये हैं जिनमें से 150 मामले रैपिड टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। सीएमओ हरिद्वार ने बताया कि 150 मामले रैपिड टेस्ट में आये हैं बाकी स्वेव टेस्ट में हैं। उन्होंने कहा सभी को आईसोलेशन वार्ड भिजवाया जा रहा है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *