रानीपुर पुलिस ने छापेमारी कर दो कारों से पकड़ी 21 पेटी अवैध शराब, आरोपी फरार

रानीपुर । पुलिस ने रेगुलेटर पुल के पास से छापेमारी कर दो कारों से 21 पेटी अवैध शराब पकड़ी है। छापेमारी के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी भागने में कामयाब रहे। पुलिस शराब तस्करी के फरार आरोपी हिस्ट्रीशीटर और उसकी पत्नी और एक अन्य के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गई है। शुक्रवार रात को पुलिस को सूचना मिली कि रेगुलेटर पुल के पास दो कारों से शराब की तस्करी की जा रही है। पुलिस ने छापेमारी कर कारों को रोकने का प्रयास किया लेकिन दोनों आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर कार छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने दोनों कारों की तलाशी ली तो अंदर से शराब की पेटियां बरामद हुईं। एक कार से सात पेटी देसी शराब, तीन पेटी अंग्रेजी शराब और एक बिना नंबर की कार से दस पेटी अंग्रेजी शराब और एक पेटी बियर बरामद हुई है। दोनों कारों से कुल 21 पेटी बरामद की गई। रानीपुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि फरार आरोपी शराब तस्कर राजा उर्फ इरफान पुत्र अशरफ निवासी ग्राम दादूपुर गोविंदपुर और उसकी पत्नी आसमा के साथ ही एक अज्ञात आरोपी खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए टीम लगा दी गई है। पुलिस टीम में कोतवाल कुंदन सिंह राणा, एसआई प्रमोद नेगी, कांस्टेबल प्रीतम तोमर, अमित राणा, सुमन डोभाल, रणवीर सिंह शामिल रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *