प्रदेश में शुक्रवार को 218 नए मामले आए सामने, दो मरीजों की हुई मौत, 1377 मरीज स्‍वस्‍थ्‍य हुए

देहरादून । उत्‍तराखंड में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी आ गई है। लेकिन मौत का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है। आज शुक्रवार को कोरोना से दो मरीजों की मौत हुई है। आज कोरोना के 271 नए मामले सामने आए हैं। उधर, 1377 मरीज स्‍वस्‍थ्‍य भी हुए। उत्‍तराखंड में कोरोना के सक्रिय मामले तेजी कम हो रहे हैं। अब राज्‍य में मात्र 2076 सक्रिय मामले ही हैं। अगर जिलों की बात करें तो सबसे ज्‍यादा देहरादून जनपद में 607, पौड़ी गढ़वाल में 426, हरिद्वार में 240, चंपावत में 226, चमोली में 166, पिथौरागढ़ में 110, नैनीताल में 82, उधम सिंह नगर में 59, अल्‍मोड़ा में 50, टिहरी गढ़वाल में 46, रुद्रप्रयाग में 30, उत्‍तरकाशी में 20 और बागेश्‍वर में 14 सक्रिय मामले हैं। उत्‍तराखंड में कोरोना से मौत के आंकड़े डरा रहे हैं। अगर फरवरी माह की बात करें तो एक से 18 फरवरी तक 124 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। कोई भी दिन ऐसा नहीं है, जिस दिन कोई मौत न हुई हो। आज शुक्रवार को कोरोना से दो मौत हुई है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *