शहर विधायक प्रदीप बत्रा समेत 24 को मिला स्वच्छता हीरो का खिताब

रुड़की । नगर निगम सभागार में स्वच्छता में योगदान करने वाले विधायक सहित 24 लोगों को सम्मानित किया गया। इस दौरान दो संस्थाओं को स्वच्छता के हीरो के सम्मान से नवाजा गया। मेयर गौरव गोयल, नगर आयुक्त नूपुर वर्मा और सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत ने स्वच्छता के हीरो को सम्मानित किया। स्वच्छता हीरो के सम्मान से सम्मानित होने वालों में रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा के अतिरिक्त छात्र देवांश भारद्वाज, रकम सिंह, सुभाष बजरंगी, पूजा नंदा, चंद्र प्रकाश वर्मा, डॉ. किरण बाला, प्रवीण मेहंदीरत्ता, लक्ष्मी नारायण ठकुराल, सतेंद्र मित्तल, किरण भटनागर, सुनील साहनी, रमेश भटेजा, रोहित शर्मा, रतन अग्रवाल, रीना अग्रवाल, अंजुम गौर, यतेंद्र चौधरी, मदन भारती, संजय कुमार भारद्वाज, सफाई निरीक्षक मनसा नेगी, सफाई निरीक्षक अमित कुमार, सफाई निरीक्षक मृदुल कुमार, ठाकुर नरेंद्र सिंह शामिल रहे। जबकि स्पर्श गंगा और बीइंग भगीरथ संस्था को भी स्वच्छता के हीरो के अवार्ड से नवाजा गया। स्वच्छता में रुड़की नगर निगम को सहयोग करने एवं स्कूल परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम करने वाले शिक्षण संस्थाओं को भी सम्मानित किया। अग्रेंजी माध्यम के स्कूल में स्वच्छता में प्रथम स्थान पर केंद्रीय विद्यालय नंबर 1 रहा, सैंटएंस स्कूल दूसरे स्थान पर, मैथोडिस्ट गर्ल्स इंटर तृतीय स्थान पर रहा। हिंदी माध्यम स्कूल में राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज पहले स्थान पर रहा, दूसरे स्थान पर एसएसडी इंटर कालेज और तीसरे स्थान पर आर्य कन्या इंटर कालेज रहा। तीसरी श्रेणी के स्कूलों में अनुश्रुति स्कूल को प्रथम स्थान, आदर्श बाल निकेतन प्राइमरी सेक्शन स्कूल को दूसरा स्थान और आर्मी केंट स्कूल को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *