जम्मू-कश्मीर से धारा 370 समाप्त कर जनसंघ संस्थापक प्रथम अध्यक्ष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की दी गई सच्ची श्रद्धांजलि: नवीन कुमार जैन

रुड़की । राष्ट्र के राष्ट्रवादी प्रखर शिक्षाविद महान व्यक्तित्व जनसंघ संस्थापक प्रथम अध्यक्ष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 67 वी पुण्यतिथि राष्ट्र्जन कोरोनो महामारी को दृष्टिगत रखते हुए स्वस्थनिर्दशों के साथ गतवर्षो कि भांति भाजपा नेता व प्रदेश प्रभारी अध्यक्ष नवीन कुमार जैन एडवोकेट के नेतृत्व में तहसील कैम्प कार्यलय पर श्रदांजलि कार्यक्रम में श्रद्धासुमन अर्पित किए गए और भारत माता की जयकारे व वन्देमातरम के के नारे लगाए गए कार्यक्रम में नवीन कुमार जैन ने बताया कि आज देश के बलिदानी व्यक्तित्व की 67वी पुण्यतिथि है हम सब श्रध्जंलि दे रहे हैं डॉ मुखर्जी ने देश के जम्मू कश्मीर धारा 370 के जिस सपने को देखा था व उन्होंने जम्मू कश्मीर के लाल चौक पर तिरंगा झंडा फहराया था इस उद्देश्य से की एक देश में दो निशान दो दो विधान नही चलेगे इस विरोध के उपरांत डॉ साहब की रहस्यमय ढंग से 23 जुलाई 1953 हत्या हो गई जिसका रहस्य आज तक बना हुआ है किंतु हमारे राष्ट्र के प्रधान सेवक श्री नरेन्द्र मोदी जी व गृह मंत्री श्री अमित शाह जी ने कुशल नेतृत्व से डॉ मुखर्जी के राष्ट्रसमर्पित सपने को 5 अगस्त 2019 को धारा 370 को समाप्त कर देश से दो निशान दो विधान को समाप्त कर देश के इतिहास में नया अध्याय जोड़ डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की थी हम ऐसे राष्ट्रभक्तों को भी प्रणाम करतें है। कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ बी.एल. अग्रवाल वरिष्ठ नेता भाजपा ने समस्त देश के जननागरिक से अपील करते हुए कहा कि हमसब को डॉ मुखर्जी की भांति देश के अमर शहीदो की भांति देश की रक्षा करने वास्ते तैयार रहना होगा जरूरत हुई तो हम देश पर अपने प्राणों को न्यौछावर करने को पूरी तरह तैयार है जैन समाज अध्यक्ष नरेंद्र जैन व व्यापार मंडल प्रांतीय अध्यक्ष अरविंद कश्यप ने कहा हम सब को डॉ मुखर्जी के आदर्शों व सिद्धांत पर अग्रसर हो राष्ट्रसेवा करनी चाहिए। श्रध्जंलि सभा मे चीन में शहीद हुए शहीदो को भी श्रध्जंलि दी गई श्रध्जंलि सभा मे सतीश नेगी पूर्व उत्तराखंड प्रदेश सदस्य किसान मोर्चा, पूर्व बार उपाध्यक्ष सुनींल गोयल, पंजाबी संगठन पदाधिकारी इन्द्रबधान,बृजेश सैनी, नरेश कुमार,सुधीर चौधरी, पंकज जैन, सचिन गोंड़वाल, बाबा कर्मदास,लहरीदास,छोटुदास,सुमित कुमार,ऋषिपाल बर्मन,राजेन्द्र एडवोकेट व वरिष्ठ नेता भाजपा सुबोध कुमार शर्मा ,नूरहसन आदि मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *