समाजसेवी डॉ.अमन गुप्ता ने लक्सर कोतवाली में रोपे 70 पौधे, कहा शुद्ध पर्यावरण के लिए जरूरी हैं पौधारोपण

लक्सर। कोतवाली में समाजसेवी डॉ.अमन गुप्ता एवं उनकी टीम द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रजातियों के 70 पौधे लगाए गए जिसमें नीम पीपल तुलसी लीची अमरुद जामुन बेल आदि पौधे लगाए गए, साथ ही समाजसेवी डॉ अमन गुप्ता ने कहा कि वह प्रदेश में 21000 पौधे लगाने का कार्य कर रहे हैं, अब तक वह 5000 पौधे लगा चुके हैं उसके तहत ही आज उन्होंने कोतवाली लक्सर में पौधे लगाने का कार्य किया है साथ ही समाजसेवी डॉ. अमन गुप्ता ने कहा पर्यावरण को बचाने का एकमात्र उपाय पौधे लगाना ही है, इसलिए वह इस कार्य को कर रहे हैं, कोरोना काल में ऑक्सीजन की अधिक आवश्यकता होने के कारण ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए वह यह कार्य कर रहे हैं, साथ ही समाजसेवी डॉ अमन गुप्ता ने लक्सर कोतवाली इंस्पेक्टर प्रदीप चौहान को बद्रीनाथ जी की तुलसी का पौधा भी भेंट किया, इंस्पेक्टर प्रदीप चौहान ने कहा की पौधारोपण से अच्छा कोई कार्य नहीं है इससे वातावरण संतुलित होगा, और साथ ही शुद्ध भी होगा, साथ ही उन्होंने समाजसेवी डॉ. अमन गुप्ता के कार्यों की सराहना की और कहां धरती को बचाने का एकमात्र उपाय पौधे लगाना है इससे हमारा पर्यावरण संतुलित रहेगा ऑक्सीजन की कमी नहीं रहेगी, कार्यक्रम में समाजसेवी डॉ. अमन गुप्ता की टीम से डॉ. मंजीत, राहुल गोयल, करण सिंह, सचिन गोयल, सतवीर चौधरी, एसआई मनोज सिरोला, एसआई यशवीर नेगी,एस.आई तनेजा शर्मा, एसआई अशोक कश्यप, भिकमपुर चौकी इंचार्ज मनोज नौटियाल,पुलिसकर्मी रघुवीर चौहान मनोज मलिक, विक्रम, अवनीश राणा,संजय, प्रमोद विजय चौहान, आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *