बीआर आंबेडकर समिति के पदाधिकारियों ने ली शपथ, शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि शामिल हुए मेयर गौरव गोयल
रुड़की । डॉ.भीमराव अंबेडकर समाज कल्याण समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं सदस्यों का नवां शपथ ग्रहण समारोह प्रशासनिक भवन में आयोजित हुआ,जिसमें समिति के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों को मेयर गौरव गोयल की ओर से शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यअतिथि के रुप में बोलते हुए मेयर गौरव गोयल ने कहा कि यह समिति समाज के उत्थान के लिए लगातार अनेक वर्षों से उत्कृष्ट कार्य करती आ रही है।उन्होंने कहा कि समिति आगे भी समाज और राष्ट्र की तरक्की के लिए कार्य करती रहेगी। उन्होंने समाज के लोगों का आह्वान किया कि वह शिक्षित होकर आगे बढ़े तथा जाति भेदभाव एवं ऊंच-नीच से ऊपर उठकर समाज की तरक्की के लिए कार्य करें।उन्होंने समिति के समस्त निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में उनका योगदान समिति एवं नगर के विकास के लिए बराबर मिलता रहेगा।समिति के अध्यक्ष सोमपाल सिंह तथा विधि सलाहकार बालेश्वर दत्त एडवोकेट ने कहा कि समिति ने हमेशा ही समाज के हित के लिए कार्य किया है तथा यह समिति समय-समय पर सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से समाज की नई पीढ़ी को एक नई दिशा प्रदान करती है।समिति की ओर से महामंत्री इंदरराज सिंह गौतम ने समिति के कार्यो की जानकारी दी तथा अपने अधिकारों के प्रति सजग रहकर कार्य करने का आह्वान किया।शपथ ग्रहण समारोह में पार्षद धीरज पाल,अजय प्रधान,मनोज कुमार ने भी विचार व्यक्त किए।समिति की ओर से मेयर गौरव गोयल तथा अन्य अतिथियों का शॉल भेंटकर एवं फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।संचालन मांगेराम एडवोकेट ने किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह,संरक्षक अजमेर सिंह,रमेशचंद्र,महेंद्र कुमार एडवोकेट,सतीश सिंह, सुभाष जैमिनी,परमवीर सिंह एडवोकेट,प्रीतम सिंह, नरेंद्रपाल सिंह,भोपाल सिंह, राजकुमार,परमवीर सिंह, सोहनवीर सिंह,महिपाल सिंह,राजवीर सिंह,रकम सिंह,सतीश चंद्र बावरा, रघुवीर सिंह,महेंद्र सिंह कर्नवाल,राजकुमार,विनोद कुमार,रमेश चंद्र,प्रेम सिंह, करण सिंह,डीपी सिंह, रामपाल,रघुराज सिंह,राजेंद्र प्रसाद,डॉ.विनोद कुमार, विनोद जयंत,विजयपाल, ईश्वर कुमार,बालेश्वर रवि, संजय सिंह,रघुनाथ, राजपाल सिंह,रहतु लाल, नरेश कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।