सरस्वती एकेडमी में प्रदर्शनी का आयोजन, मेयर गौरव गोयल ने किया शुभारम्भ, बच्चों का बढ़ाया मनोबल
रुड़की । सरस्वती एकेडमी बैंक कॉलोनी स्टेशन रोड स्थित स्कूल ने प्रदर्शनी का आयोजन किया। प्रदर्शनी का शुभारंभ नगर निगम के मेयर गौरव गोयल ने उद्घाटन किया। उन्होने विद्यार्थियों द्वारा तैयार किये गए रचनात्मक कार्य का निरीक्षण करने के साथ उनसे उनके बारे में जानकारी भी ली और साथ ही बच्चों का मनोबल भी बढ़ाया । समारोह का संचालन स्कूल की प्रधानाचार्य शालिनी लाल ने किया। कोविड- 19 ने हमारी जिंदगी में उथल-पुथल मचादी है। लॉकडाउन स्कूल बंद होना, और भौतिक दूरी.इन सबका बच्चों पर गहरी असर पडा ही बच्चों और अभिभावकों द्वारा इस दौरान घर पर की गई गतिविधियों को दशाने का इस, प्रदर्शनी में एक छोटा सा पिया से किया गया है सभी बच्चों और उनके अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक इस प्रदर्शनी में भाग लिया। लॉकडाउन के दौरान भी सहल में बच्चों की पद्माई में किसरसी प्रकार रझी रू काइट नाही आहे रेसे में ऑनलाइन पढ़ाई ने सहारा दिया है। सत्र काफी पीड़ित जाने की आशंका से स्कूल प्रबन्धन के लिए ऑनलाइन शिक्षाण संकर मोचक साबित हुआ है । इस ऑनलाइन शिक्षण में अध्यापिकाओं अभिभावकों का रायपुर योगदान रहा है। आन डस प्रदशनी में यहाँ विद्यार्थियों ने जिस तरह से प्रतिभा दिखाई है उससे हमें शिक्षा, मिलती है कि हमें हमेशा कुछ नया करते व सी- खते रहना चाहिये। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य शालिनी लाल ने विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया। साथ ही उन्होंने अभिभावकों व अध्यापकों की सराहना की।