Advertisement

षड्यंत्र के तहत फैलाई जा रही अफवाहें, भाजपा का सच्चा सिपाही हूं और रहूंगा: प्रदीप बत्रा

रुड़की । भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा के द्वारा पूर्वी अम्बर तालाब, जाटव बस्ती एंव मकतुलपुरी में कोविड नियमावली का पालन करते हुए जनसम्पर्क किया एंव जनता को भारतीय जनता पार्टी की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे सभी को अवगत कराया। इस मौके पर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है सबका साथ-सबका विकास के सिद्धान्त पर कार्य करती है, समाज के हर वर्ग तक सरकार द्वारा चलायी जा रही सभी योजनाओं को पहुचाना ही हमारा परम लक्ष्य है। कहा कि समस्त विरोधी खेमा बहुत अधिक बौखलाया हुआ इसलिए वह मेरे कांग्रेस पार्टी में जाने की झूठी एंव बेबुनियाद बाते कर रहे है। पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत से मेरा सम्बन्ध केवल उस समय तक था जब तक वह भारतीय जनता पार्टी के सदस्य वर्तमान में मैं उनसे किसी प्रकार से सम्बंधित नही हूँ। मेरे प्रति विरोधियों के द्वारा कांग्रेस जाने की जो अफवाहें फैलाई जा रही है में उनका पूर्णतः खण्डन करता हूँ। मैं भारतीय जनता पार्टी का सच्चा सिपाही हूँ एंव रहूगां। पार्टी संगठन के द्वारा मुझे जो भी निर्देश प्रदान कियें जाऐगें में उनका अनुपालन करूगा । उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि उनके खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र करने वाले कभी कामयाब नहीं होंगे। जब से वह नगरपालिका के चेयरमैन बने तब से अब तक उनके खिलाफ विरोधियों ने न जाने कितने षड्यंत्र किए गए। उन्हें आर्थिक हानि पहुंचाई उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया गया। उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को आंच पहुंचाने की कोशिश की गई। उनके खिलाफ तमाम ओछे हथकंडे अपनाए गए। पर जनता का साथ हमेशा उनके साथ बना रहा। आज भी जनता उनके साथ है और आगे भी जनता उनके साथ खड़ी रहेगी। ऐसा विश्वास उन्हें है क्योंकि उन्होंने कभी किसी का बुरा नहीं किया है । वह साजिश करने में कतई विश्वास नहीं रखते हैं वह अच्छा सोचते हैं और अच्छा ही करने की कोशिश करते हैं। जनता सबके बारे में सब कुछ जानती है। इसलिए दुष्प्रचारियों को जनता ही कड़ा जवाब देगी। उन्होंने सभी से अपील की है कि कोरोना के प्रति सावधानी बरतें । नियमों का पालन करें। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से भी आग्रह किया है कि आचार संहिता का पालन किया जाए । कहीं पर भी नियमों की अनदेखी नहीं होनी चाहिए। दुष्प्रचारियों को सोशल मीडिया व अन्य तरीकों से माकूल जवाब दिया जाए। भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा दे केंद्र की मोदी और राज्य की पुष्कर सिंह धामी की सरकार की योजनाओं व कार्यक्रमों की तारीफ की । उन्होंने कहा कि आज चारों ओर विकास देखने को मिल रहा है । इसीलिए सभी वर्ग के लोग भाजपा को मजबूत कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *