राहुल गांधी भी नही बना पाए कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन के पक्ष में माहौल, भीड़ कम होने की वजह से जल्दी ही जनसभा से निकल गए राहुल गांधी
मंगलौर। विधानसभा के लोग हैं विधायक से नाराज इसलिए नही जुटा पाये भीड़ जुटाने के लिए बाहर के लोगो का लिया गया सहारा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली से बुलाई गई भीड़। देहरादून व हरिद्वार जिले की अन्य विधानसभा ओर से भी बुलाए गए लोग। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी वही भाषण यहां पर है दे गए जो कि वह दूसरे स्थानों पर रहे हैं। उनके भाषण में नयापन नजर नहीं आया। जिससे कि लोग नर्वस दिखें।वैसे भी आज की सभा का कांग्रेस का बहुत बड़ा लाभ इसलिए भी नहीं होने वाला था क्योंकि हरिद्वार जिले का राजनीतिक केंद्र बिंदु रुड़की है और जो भी सभा रुड़की में होती है। उसका बड़ा मैसेज आसपास के क्षेत्र में भी जाता है । मंगलौर सीमा क्षेत्र के एक कस्बा है वहां से किसी भी नेता की सभा का बहुत बड़ा संदेश पूरे जनपद में कभी गया ही नहीं ।