Advertisement

पर्यावरण का संरक्षण उत्तराखंड की संस्कृति, पालिकाध्यक्ष राजीव शर्मा के संयोजन में क्षेत्र में 100 से अधिक वृक्षों का रोपण किया गया

हरिद्वार । शिवालिक नगर पालिका क्षेत्र को वृक्षों से आच्छादित कर प्रदूषण से मुक्त करने के लक्ष्य के साथ हरेला महोत्सव नगर पालिका क्षेत्र में नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा जी के संयोजन में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जहां मुख्य अतिथि मनु गौड़ सदस्य-समान नागरिक संहिता समिति उत्तराखंड, कार्यक्रम अध्यक्ष जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय एवं नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा के सामूहिक नेतृत्व में एक ही समय 100 से ज्यादा वृक्षों का रोपण ट्री गार्ड सहित किया गया।वही जनसंख्या नियंत्रण को लेकर लंबे समय से सामाजिक आंदोलन चला रहे सदस्य समान नागरिक संहिता समिति,उत्तराखंड मनु गौड़ का भव्य स्वागत व अभिनंदन भी किया गया। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण हेतु सामूहिक प्रयासों में अपना योगदान देने का भी संकल्प लिया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मनु गौड़ ने हरेला पर्व की बधाई देते हुए कहा कि हरेला पर्व हमें पर्यावरण से जोड़ता है पर्यावरण का संरक्षण उत्तराखंड की संस्कृति है वनों के विनाश से इकोसिस्टम असंतुलित हो गया है वन क्षेत्रों के संरक्षण व विकास हेतु सरकार लगातार प्रयास कर रही है परंतु वनों का संरक्षण न सिर्फ सरकार का वरन् प्रत्येक नागरिक का पुनीत कर्तव्य हैं उन्होंने कहा कि वृक्ष अनेक प्रकार के जीव जंतुओं का निवास स्थान, वातावरण में प्राण वायु आक्सीजन की मात्रा संतुलित करने, मानव जीवन को विभिन्न संसाधनों से परिपूर्ण करने तथा मिट्टी एवं स्थल का अपरदन रोकने जैसी गतिविधियों के लिए वृक्ष के अतिरिक्त हमारा कोई दूसरा साथी नहीं हो सकता। उन्होंने उपस्थित जनों से पर्यावरण संरक्षण में अपनी भूमिका का बढ़-चढ़कर निर्वहन करने का आह्वान किया। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि अध्यक्ष राजीव शर्मा द्वारा हरेला के उपलक्ष में सामूहिक रूप से किए गए इस प्रकार के कार्यक्रम से लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और अपने आसपास वृक्षों को संरक्षित करने की प्रेरणा मिलेगी। इसके लिए उन्हें और आप सभी को बहुत-बहुत बधाई।विधायक प्रदीप बत्रा व पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने संबोधित करते हुए सभी को हरेला पर्व की शुभकामनाएं दी और कहा कि राजीव शर्मा के संयोजन में हरेला पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया और पूरे क्षेत्र में 100 से अधिक वृक्षों का रोपण किया गया निश्चित ही इस प्रकार के कार्यक्रमों से लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और पर्यावरण के प्रति सचेत होंगे। उन्होंने कहा कि हरेला पर्व हमें पर्यावरण से जोड़ता है पर्यावरण का संरक्षण उत्तराखंड की संस्कृति है पौधारोपण द्वारा ही जल संरक्षण एवं संवर्धन किया जा सकता है आने वाली पीढ़ी को शुद्ध पर्यावरण मिले इसके लिए पर्यावरण संरक्षण सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है पौधारोपण एवं प्रकृति के संरक्षण से ही हम शुद्ध हवा , शुद्ध जल एवं अन्य प्राकृतिक लाभ ले सकते हैं इसलिए हमें अपने आसपास लगे वृक्षों का संरक्षण करना चाहिए और वृक्ष लगाने के लिए अपने आसपास लोगों को जागरूक करना चाहिए।कार्यक्रम संयोजक नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने अतिथियों का स्वागत कर उपस्थित सभी जनों को उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज हम सब का परम सौभाग्य है कि हरेला पर के कार्यक्रम के उपलक्ष में हमारे बीच मनु गौड़ मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए। मनु गौड़ द्वारा टैक्सपेयर्स एसोसिएशन ऑफ भारत के अध्यक्ष के रूप में जनसंख्या के प्रतिकूल प्रभाव को लेकर अनेक कार्यक्रम चलाए गए, मानव सभ्यता की रक्षा के लिए चलाए गए उनके प्रयास प्रेरणादायी हैं उनके इसी जुझारू और प्रेरणादायी देश प्रेम की भावना से प्रभावित होकर राष्ट्रीय नेतृत्व ने समान नागरिक संहिता की ड्राफ्टिंग विशेषज्ञ कमेटी का सदस्य नामित किया गया है यह उनके साथ साथ हमारे प्रदेश वासियों के लिए भी गौरवान्वित करने वाली उपलब्धि है इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में हरेला त्योहार सुख, समृद्धि और हरियाली के प्रतिक के रूप में मनाया जाता है हरियाली का प्रतीक हरेला लोक पर्व न सिर्फ एक पर्व है बल्कि एक ऐसा अभियान है जिससे जुड़कर तमाम प्रदेश वासी वर्षों से संस्कृति तथा पर्यावरण दोनों को संरक्षित करते आ रहे हैं। पौधों के संरक्षण व प्रकृति की स्वच्छता का कार्य प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है इस अवसर पर उन्होंने युवाओं से विशेष आग्रह करते हुए पौधारोपण एवं स्वच्छता कार्यक्रमों पर ज्यादा से ज्यादा अपना सहयोग देने की बात कही और सभी से अपने आसपास वृक्षारोपण व उनको संरक्षित करने का आग्रह किया।मंच का संचालन रविकांत गुप्ता वरितु ठाकुर द्वारा किया गया । कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी प्रदीप शर्मा , अवनीश मिश्रा , संजीव गुप्ता , सभासद सुमन शर्मा , बबीता चौधरी , पंकज चौहान , हरिओम चौहान , अरुणा चौधरी , मोनिका शर्मा , अजय मलिक , अशोक मेहता , कैलाश भंडारी, सोनिया अरोड़ा, सुनील कौशिक, वीरेंद्र बोरी, अंशुल शर्मा, गौरव गुर्जर , देव भाटी, पुरु भारती , अंकुश मलिक , सौरव सक्सेना , सोनू सैनी, आर्यन शर्मा, अमित भट्ट , नवीन भट्ट , रंजीता झा, अजय अरोड़ा ,राजेश बालियान, सुधांशु राय, अवधेश राय, दुर्गेश यादव , आशीष रस्तोगी , गौरव रस्तौगी , आशिष मारवाड़ी , आशीष उनियाल , प्रदीप चंदेल , भानु प्रताप , मनोज कुमार , पवन शर्मा , अमित मित्तल , पितंबर त्यागी , राकेश राणा , सौरभ ठाकुर , मनीषा त्यागी , सोनिया गॉड,लज्जे राम अत्री अध्यक्ष रत्नपाल, नरेश स्वामी, विजय भारद्वाज, निर्मल ठाकुर ,एसके शर्मा सूरजबान शर्मा, दीपक कोसिक, सतीश नियना ,रमेश शर्मा ,सुनील,भगवान सिंह ,रितेश गौड़,नितिन सिंह,सुरेश सिंह,पुरुषोत्तम भारती,गजेन्द्र सिंह,एस पी भोटियाल,सत्येंद्र पंवार,देव विख्यात भाटी,सुधांशु राय,केशव चौहान,जोगिंदर पंवार,बिनीत चंदेल,अजीत कुशवाहा,दीपक मिश्रा,किशन,नितेश कुमार,पंकज पटेल, दीपक चौहान, राजेंद्र नेगी, आशीष उनियाल एवं अनेक क्षेत्रवासी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *