भाजपा के शासन में विकास ही प्राथमिकता: राजीव शर्मा, शिवालिक नगर पालिका से भाजपा प्रत्याशी ने घर-घर जाकर मांगे वोट
शिवालिक नगर । शिवालिक नगर नगर पालिका के भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी राजीव शर्मा ने आज वार्ड नं 11 में घर-घर जन संपर्क अभियान चलाया और क्षेत्रवासियों से भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में वोट देने की अपील की। इस दौरान राजीव शर्मा ने कहा, “हमारा उद्देश्य नगर पालिका को और बेहतर बनाना है। हम क्षेत्रवासियों के लिए विकास, सुरक्षा और सुविधाएं सुनिश्चित करेंगे। भाजपा के शासन में विकास ही प्राथमिकता रही है और मैं वादा करता हूं कि इस बार भी हम इसे आगे बढ़ाएंगे।”
इसके बाद, राजीव राजीव शर्मा ने विधायक आदेश चौहान के साथ वार्ड नं 4 में सभासद प्रत्याशी हरिओम के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में विधायक श् आदेश चौहान ने अपने संबोधन में कहा, “भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र पार्टी है जो जनता की समस्याओं का समाधान करती है और हमें विश्वास है कि हमारे अध्यक्ष प्रत्याशी राजीव शर्मा व सभासद प्रत्याशी हरिओम, स्थानीय मुद्दों को लेकर पूरी ईमानदारी से काम करेंगे। भाजपा का हर कार्यकर्ता इस चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए मेहनत कर रहा है।”
इसके बाद, राजीव शर्मा ने नवोदय नगर वार्ड 13 और नारायण वाटिका वार्ड नं 5 में क्षेत्रवासियों के साथ बैठक की। उन्होंने वहां के लोगों से चुनावी मुद्दों पर चर्चा की और उन्हें भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील की। इस अवसर पर उन्होंने कहा, “भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा जनता के लिए काम किया है और हम आपके विश्वास को बनाए रखने के लिए पूरी तरह से समर्पित हैं।”
तत्पश्चात राजीव शर्मा ने विधायक आदेश चौहान ने वार्ड नं 7 के प्रत्याशी अंशुल शर्मा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर श्री राजीव शर्मा ने कहा, “हमारा उद्देश्य सिर्फ चुनाव जीतना नहीं है, बल्कि लोगों की भलाई और क्षेत्र के विकास के लिए काम करना है। हम अंशुल शर्मा को जिताकर यह सुनिश्चित करेंगे कि वार्ड 7 में विकास की नई राह बने।”
विधायक आदेश चौहान ने कहा, “यह समय है, जब हमें अपने नेता और पार्टी के प्रति समर्पण दिखाने का। भाजपा की नीतियां हमेशा जनकल्याण के लिए रही हैं और हम सुनिश्चित करेंगे कि नगर पालिका में विकास की एक नई लहर आए। भाजपा के सभी प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्रों में पूरी ईमानदारी से काम करेंगे। मैं जनता से निवेदन करता हूं कि वे भाजपा को विजयी बनाएं।”
अध्यक्ष प्रत्याशी राजीव शर्मा ने कहा, “हमारी पार्टी का लक्ष्य सिर्फ सत्ता प्राप्त करना नहीं है, बल्कि क्षेत्रवासियों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाना है। हम जनता के साथ मिलकर एक बेहतर और समृद्ध शिवालिक नगर बनाएंगे। भाजपा का हर कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में जन सेवा के लिए पूरी मेहनत कर रहा है। मैं क्षेत्रवासियों से अपील करता हूं कि वे भारतीय जनता पार्टी को अपना समर्थन दें और नगर पालिका के विकास में भागीदार बनें।”इस अवसर नरेंद्र चौहान, अनिल शर्मा, भारत भूषण, यशपाल चौधरी, महेश शर्मा, भूषण शर्मा, के दिनेश शर्मा पदम सिंह कंडारी रणजीत सिंह रावत सुनील त्यागी विनोद त्यागी जगदीश तोमर रविकांत गुप्ता विजय गुप्ता पवन चौहान बाबूराम सैनी दिनेश चौहान वीरेंद्र बोरी अजय मलिक राजवीर त्यागी महावीर चौधरी बीडी शर्मा कारयानंद, केपी चौहान प्रेम प्रकाश धस्माना बृजपाल सैनी,सभासद प्रत्याशी अरुणा देवी,निर्वतमान सभासद बबिता चौधरी,पवनदीप कुमार,अनिल राणा
सोमेंद्र धीमान विजय बालियान,सुभाष चौधरी,राजीव सक्सेना,अमरीश शर्मा ,राजपाल सकसेना,इंदर तनेजा,अनिल नैयर
अंश नैयर,पूजा चौहान,संजना राय
प्रवेश राय,पंकज मलिक,रंजीत
विनेश अग्रवाल, वासुदेव त्यागी
कैलाश भंडारी, रीना तोमर, रितु ठाकुर राजेंद्र तिवारी ,प्रेम सिंह नेगी, कुंवर सिंह गोसाई ,गजेंद्र सिंह, बबलू ,राम बिष्ट, प्रेम झा ,अनिल सिंह ,अनिल शर्मा, बलबीर सिंह , महेंद्र डबराल, अजय शर्मा, रितेश सिंह, सुनील सिंह ,रविंद्र तिवारी ,सत्यव्रत सेमल, सोहेल खान, नवाब खान ,जसबीर सिंह, सूरज डोभाल, संजीव ,विनीत सैनी, सुनील सिंह, मनोज कुमार, राजेंद्र, कपिल शर्मा, सौरभ गुप्ता, नितेश शर्मा, गोविंद रावत, मंजू नेगी, आशा सजवान ,अनीता, सुनीता, रत्ना ,स्नेहलता,अनिल जूली, शिखा, अलका, शशि,अशोक उपाध्याय ,गौरव पुंडीर , सभासद प्रत्याशी शीतल पुंडीर,अजय धीमान ,राजीव पुंडीर,राजेश बालियान,विजया शर्मा
अनुराग शर्मा ,अशोक पाल, श्याम सिंह ,गगन बंसल ,डॉक्टर मनवीर सिंह,जय प्रकाश गुप्ता व अनेक क्षेत्रवासी व कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।