राजनीतिक रूप से संगठित होकर शक्ति प्रदर्शन करने का आह्वान, वक्ताओं ने कहा सैनी समाज की उपेक्षा अब और बर्दाश्त नहीं की जाएगी

रुड़की । ऑल इंडिया सैनी सभा के तत्वाधान में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया सैनी सभा के राष्ट्रीय सदस्य संरक्षक एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री साहब सिंह सैनी ने सैनी समाज को अपने हक के लिए राजनीतिक रूप से संगठित होकर अपनी शक्ति का प्रदर्शन करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि राजनीतिक रैलियों के माध्यम से भारी संख्या में एकजुट होकर सैनी समाज को राजनीतिक दलों को अपनी ताकत का एहसास कराना पड़ेगा। साहब सिंह सैनी ने कहा कि हरिद्वार जनपद में मुसलमानों एवं दलितों के बाद संख्या में सर्वाधिक होने के बावजूद सैनी समाज की लगातार उपेक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा की सैनी समाज के हक की लड़ाई के लिए कमर कस चुके हैं साहब सिंह सैनी ने हरिद्वार जिले के सैनी समाज के लोगों से सकारात्मक सहयोग एवं समर्थन की अपील की। सभा को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया सैनी सभा के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार सैनी ने कहा कि सैनी समाज की उपेक्षा अब और बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो भी राजनीतिक पार्टी सैनी समाज को अपेक्षित हक व अधिकार के बारे में विचार नहीं करेगी उसे आगामी विधानसभा चुनाव जवाब दिया जाएगा। ऑल इंडिया सैनी सभा के जिला अध्यक्ष इंजीनियर करण सिंह सैनी ने कहा कि कुछ पार्टी के नेताओं ने सैनी समाज को योजनाबद्ध तरीके से कमजोर करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि ऑल इंडिया सैनी सभा ने सैनी समाज के राजनीतिक उत्थान हेतु प्रयास शुरू कर दिए हैं। सैनी समाज की सभा शेरपुर गांव स्थित एक फार्म हाउस में हुई जिसमें भारी संख्या में सैनी समाज के लोगों ने भाग लिया सभा में जनपद के सभी विकास खंडों सैनी समाज के लोगों ने एकत्रित होकर राजनीतिक दलों के प्रति अपने गुस्से का इजहार किया। अनेक वक्ताओं ने कहा कि सैनी समाज को सरकार में ना तो कोई प्रतिनिधत्वि दिया जाता और ना ही उन्हें चुनाव के समय अपेक्षित विधानसभा सीटों से टिकट दिए जाते हैं। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया तथा प्रस्ताव पारित किया गया कि आगामी दिनों में सैनी समाज एक बड़ी रैली करके अपनी शक्ति का प्रदर्शन करेगा। जिसमें लाखों लोगों को इकट्ठा करके राजनीतिक दलों पर दबाव बनाया जाएगा। सभा में मुख्य वक्ताओं में ऑल इंडिया सैनी सभा के महासचिव कर्म सिंह सैनी, भाजपा नेता प्रेमचंद सैनी, कांग्रेस नेता आशीष सैनी, पंकज सैनी, केपी सैनी, किसलय सैनी, श्याम सिंह, शेष राज सैनी, डॉ नारायण सैनी, प्रदीप सैनी, प्रभात सैनी, अंकित सैनी, राजीव सैनी, सुरेश सैनी, इंदर सिंह, डॉक्टर पहल सिंह सैनी, सुदेश सैनी, चंद्रभान सैनी, डॉक्टर लाल सिंह सैनी, मुन्नी सैनी, समय सिंह सैनी, करम सिंह सैनी, करण सिंह, वेदपाल सैनी, डॉक्टर चंद्रपाल सैनी, संदीप सैनी, वीरेंद्र सैनी ने सभा को संबोधित किया। बैठक की अध्यक्षता श्याम सिंह तथा संचालन पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी ब्रह्मपाल सिंह सैनी ने किया।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *