स्टोर में अचानकर आग लगने से मच गई अफरा-तफरी, जान बचाने के लिए भागे लोग, सड़क पर लगा लंबा जाम

देहरादून । रविवार सुबह देहरादून के पटेलनगर स्थित सुविधा स्टोर में अचानकर आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची दमकल की पांच टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से लाखों का नुकसान बताया गया है। हालांकि घटना में जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। स्टोर की चौथी मंजिल पर आग लगते ही थोड़ी देर स्टोर में आग की लपटें उठने लगीं। स्टोर में स्टॉफ अपने काम पर लगा हुआ था, कि तभी अचानक ऊपरी मंजिलों से धुंआ निकलने लगा। स्टॉफ ने सभी को सूचित किया और तुरंत बाहर निकल गए। आग की सूचना मिलते ही दमकल के वाहन मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। गनीमत रही की आग की लपटें ज्यादा तेज होने से पहले ही दमकल की टीम ने इसे बुझा दिया। वरना स्टोर के पास के मकान में चपेट में आ सकते थे। घटना के कारण पूरे लालपुल के पास लंबा जाम लग गया। सीएसओ राजेंद्र खाती ने बताया कि आग किस वजह से लगी है इसका पता अभी नहीं चल पाया है। आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची पांच टीमों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *