पुलिस ने 58 नशा इंजेक्शन साथ एक महिला को किया गिरफ्तार, कोर्ट में पेश कर भेजा जेल, गिरोह के सरगना की तलाश में जुटी पुलिस

हल्द्वानी । वनभूलपुरा थाना पुलिस ने एक महिला को नशे के इंजेक्शन बेचते हुए गिरफ्तार किया है। तलाशी में उसके कब्जे से 58 इंजेक्शन भी बरामद हुए हैं। महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है। आचार संहिता में शराब, स्मैक और चरस की धरपकड़ तेज होने पर अब तस्करों ने नशीले इंजेक्शनों की तस्करी तेज कर दी है। पुलिस इस गिरोह के सरगना की तलाश में जुट गई है।पुलिस के अनुसार बीते रविवार को गश्ती टीम रेलवे स्टेशन से पटरी पार कर जवाहर नगर झोपड़पट्टी नाले के पास पहुंची तो एक महिला सामने से हाथ में सफेद थैला लेकर आ रही थी। शक के आधार पर महिला से पूछताछ की गई। उसने अपना नाम सपना (30) निवासी जवाहर नगर वार्ड नम्बर 14 होना बताया। तलाशी में उसके पास से 58 नशे के इन्जेक्शन मिले। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना औषधि निरीक्षक मिनाक्षी बिष्ट को दी। महिला से इन्जेक्शन के स्त्रोत के बारे में पूछा तो बताया कि एक आदमी उसके घर आकर यह इंजेक्शन दे जाता है। इसके बदले वह उसे उसी समय पैसे दे देती है। लेकिन महिला ने उस व्यक्ति का नाम नहीं बताया। महिला के अनुसार वह इन इंजेक्शनों को आसपास के इलाकों में अधिक मूल्य पर बेचकर मुनाफा कमाती है। एसओ नीरज भाकुनी ने बताया, महिला तक इंजेक्शन पहुंचाने वाले आरोपी की तलाश की जा रही है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *