भगवानपुर में अधिवक्ताओं को शुक्रवार से लगेगी कोरोना की वैक्सीन, उपजिलाधिकारी स्मृता परमार ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को दिए निर्देश

भगवानपुर। तहसील के अधिवक्ताओं को शुक्रवार से कोरोना की वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी। इसके निर्देश उप जिलाधिकारी स्मृता परमार ने स्वास्थ्य विभाग को दिए हैं।
गुरुवार को अधिवक्ताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम स्मृता परमार से मुलाकात कर जल्द कोरोना की वैक्सीन लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि तहसील में कई लोगों का आनाजाना लगा रहता है। अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए कोरोना की वैक्सीन लगनी जरुरी है। एसडीएम ने कहा कि अधिवक्ताओं को कोरोना की वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी । इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम को निर्देशित कर दिया गया है। इस दौरान एडवोकेट शीशपाल सिंह, अनुभव मानकपुर, पवन त्यागी, संजीव सैनी, अनिल टेकचंद सैनी, सरफराज, सलमान, सचिन कुमार, आकिल हसन आदि मौजूद रहे ।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *