लंबे इंतजार के बाद बारिश से खिले किसानों के चेहरे, धान की रोपाई में अब आएगी तेजी, किसानों ने कहा बहुत देरी लगा दी मेघा ने बरसते-बरसते

भगवानपुर । लंबे इंतजार के बाद हुई बारिश किसानों के चेहरे पर रौनक लौट आई है। देहात क्षेत्र में बड़े स्तर पर धान रोपाई का कार्य भी होगा। किसानों को भीषण गर्मी और अघोषित बिजली कटौती के कारण अपने खेतों में धान की रोपाई करने, गन्ने और अन्य फसलों की सिचाई करने में भारी परेशानी उठानी पड़ रही थी। इसके चलते किसानों के नलकूपों का वाटर लेवल भी नीचे पहुंच जाने कर कारण नलकूप भी साथ छोड़ने लगे थे। वही मंगलवार को हुई बारिश से किसानों बड़ी राहत मिली है। किसान ठाकुर विशाल राणा, किसान ओमपाल सिंह चौहान, मुकेश राठौर, नरेश उधम, कयूम सैनी, अनुराग राठौर, अमित कुमार ने बताया कि कि लंबे समय से बारिश का इंतजार करने के बाद बारिश से सुख रही फसलों को काफी लाभ मिलेगा और धान की रोपाई में भी काफी मदद मिलेगी। जहां किसान रात-दिन गन्ने की फसल की सिंचाई करने में लगे थे उससे भी काफी राहत मिल गई है। किसानों ने कहा कि इस बार भदरा ने बरसने में लंबा इंतजार लगा दिया है। धान की रोपाई में अब तेजी आएगी। किसानों के लिए यह बारिश संजीवनी से कम नहीं।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *