पौधे लगाने से स्वच्छ होगा पर्यावरण, पर्यावरण दिवस के साथ-साथ विशेष मौकों पर भी करें पौधारोपण, मानव उथान समिति के पदाधिकारियों ने किया पौधारोपण

हरिद्वार । विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण एवं मानव उथान समिति के पदाधिकारियों ने पौधारोपण किया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष विनोद मिश्रा ने समिति के पदाधिकारियों प्रेमनगर पुल के पास पोधरोपण करते कहा की अधिक से अधिक पौधारोपण करेंए कोयला व लकड़ी के स्थान पर गैस का प्रयोग करेंए ध्वनि प्रदूषण कम से कम करेंए बिजली की बचत करें और सौर ऊर्जा का इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों का प्रयोग न करें। प्राक तिक संसाधनों का आवश्यकता से अधिक दोहन न करें। उन्होंने कहा कि इंसान के जीवन में वायु प्रदूषणए ध्वनि प्रदूषणए वनों की कटाईए जल प्रदूषणए मिट्टी प्रदूषणए अम्लीय वर्षा व तकनीकी प्रगति के माध्यम से वातावरण दूषित हो रहा है। विनोद मिश्रा ने कहा की पेड़ पौधे लगाने से ही पर्यावरण का बचाव हो सकता है। पर्यावरण एवं मानव उथान समिति के महामंत्री अमित शर्मा ने कहा कि दिन प्रतिदिन प्रदूषण के कारण जलवायु में निरंतर परिवर्तन हो रहा है और इस जलवायु परिवर्तन के कारण ही पर्यावरण दूषित हो रहा है। उन्होंने कहा कि हमें स्वच्छ पर्यावरणए स्वच्छ ऊर्जाए स्वच्छ जल के अतिरिक्त अधिक हरियाली की दिशा में सकारात्मक ²ष्टिकोण अपनाते हुए अधिक से अधिक पेड़.पौधे लगाने चाहिए। समिति सह कोषाध्यक्ष ठाकुर वीरेंद्र सिंह ने कहा कि पेड़.पौधे लगाने के बाद उनकी परवरिश करना बहुत जरुरी है। उन्होंने ने कहा कि हमारे लिए हमारी संस्कृति ही हमारी जड़ है और भारतीय संस्कृति की जड़ों में वन वृक्षए पानी व भूमि शामिल है। इस अवसर पर डॉ नीरज सिंघल ने कहा की पेड़.पौधों को लगाने के लिए सभी को आगे आना चाहिए। पौधे लगाएंगे तो पर्यावरण स्वच्छ रहेगा। सभी को अपने व बेटा.बेटी के जन्मदिवस पर हर वर्ष पौधे लगाने चाहिए। कोई भी कार्यक्रम हो उसकी शुरूआत पौधा रोपण से की जानी चाहिए। ज्यादा से ज्यादा पौधे लगने से ही दूषित पर्यावरण को बचाया जा सकता है। पौधरोपण करने वालो में रानीपुर व्यापारमंडल से आनंद सागर त्रिपाठी, विनोद कुमार, सूर्यभान राणा श्रीरामनाम विश्व बैंक समिति के महामंत्री सुमित तिवारी, जय माता दी ग्रुप के अध्यक्ष वासुदेव राजपूत, सदस्य जितेंद्र कुमार, आकाश गुप्ता, मनोज ठाकुर, सोनू राजपूत, विश्वजीत सिंह आदि मौजूद थे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *