हरियाणा की अंबाला पुलिस ने रुड़की के चार युवकों को गिरफ्तार किया, आईपीएल मैच में लगा रहे थे सट्टा, आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में दर्ज किया गया मुकदमा

रुड़की । हरियाणा प्रदेश की अंबाला पुलिस ने रुड़की के चार युवकों को आईपीएल पर सट्टा लगाते गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पकड़े गए आरोपी एक महिला के मकान में चेन्नई सुपर किंग और पंजाब किंग्स इलेवन की टीमों के बीच चल मैच पर सट्टा लगा रहे थे आरोपियो के पास से लैपटॉप मोबाईल और अन्य सामान भी बरामद किया गया है। वहीं उन्हें बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया। हरियाणा के जिला अम्बाला के थाना साहा में दर्ज मुकदमे के अनुसार 16 अप्रैल की रात गश्त पर निकली पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि नवीन पुत्र कुलभूषण निवासी रामनगर गली नम्बर 12 रुड़की हरिद्वार अपने साथियों के साथ शालीमार कॉलोनी स्थित दीप्ति के मकान में आईपीएल मैचों में सट्टा लगाने का काम कर रहे हैं फर्जी आईडी पर सिम लेने के साथ क्रिकेट मैच का सट्टा रेत जानने के लिए मोबाईल फोन पर लाईन ली हुई है फोन पर लगातार सट्टा रेट बोला जाता है जो कि अन्य फोनों द्वारा ग्राहकों को बताया जाता है और मुनाफा कमाने का लालच देकर एक लैपटॉप में मैच सट्टा लिखते हैं। सूचना पुख्ता होने पर पुलिस टीम में शामिल एएसआई राजवीर सिंह, हेड कांस्टेबल नरेश कुमार, हेड कांस्टेबल धर्मवीर सिंह, सतीश कुमार, सुखविंदर कौर ने पुलिस अधीक्षक से तलाशी वारंट लेकर उक्त स्थान पर दबिश दी तो चार युवक बैड पर बैठकर आईपीएल मैच पर सट्टा लगवा रहे थे। आरोपियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपने नाम नवीन कुमार पुत्र कुलभूषण निवासी राम नगर गली नंबर 12 रुड़की, शुभम पुत्र प्रमोद चौधरी निवासी मकान नंबर 14 कृष्णा नगर रुड़की, पंकज पुत्र नानक चंद निवासी कृष्णा नगर एवं अजीत पुत्र रामगोपाल निवासी आदर्श नगर रुड़की हरिद्वार उत्तराखंड बताया। आरोपियों के पास से पुलिस ने एक लैपटॉप एक वाईफाई डोंगल केलकुलेटर,12 मोबाईल, चार रजिस्टर, चार बॉल पैन बरामद किए। आरोपियो के खिलाफ जुआ अधिनियम, धोखाधड़ी आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मामले की विवेचना कर रहे जाँच अधिकारी मोहम्मद शकील ने बताया कि 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *