धूमधाम से मनाया गया आनंद स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मंदिर का वार्षिकोत्सव, छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी

रुड़की । आनंद स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मंदिर का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। साथ ही शिक्षाप्रद चार्ट बनाकर दिखाए। कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक यज्ञ के साथ किया गया। सीईओ डॉ. आनंद भारद्वाज, विद्या भारती के प्रान्त संगठन मंत्री भुवन चंद्र, केवि एक के प्राचार्य वीके त्यागी आदि ने मां सरस्वती के समक्ष दीप जलाया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति बच्चों ने दी।स्कूल चलें हम पर डांस, कव्वाली, 4-आर विषय पर कठपुतली नृत्य ने उपस्थित अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्लास्टिक को प्रतिबंधित करने का संदेश देती नृत्य नाटिका, अ से अः तक स्वरमाला, समूह गीतमाला, नृत्य नाटिका हमारी संस्कृति हमारा गौरव की प्रस्तुतियों को अतिथियों ने जमकर सराहा। नवरस नृत्य नाटिका और संगीतमय योग प्रदर्शन की शानदार प्रस्तुति ने जमकर तालियां बटोरी। मुख्य वक्ता भुवन चन्द्र ने कहा कि देश में विद्या भारती के 13 हजार विद्यालयों में डेढ़ लाख आचार्य 35 लाख छात्र-छात्राओं को शिक्षा दे रहे हैं। सीईओ डॉ. आनन्द भारद्वाज ने छात्रों की ओर से पेश कार्यक्रमों की प्रशंसा की।

उन्होंने विद्या भारती के विद्यालयों में दी जा रही जीवन मूल्य आधारित शिक्षा को महत्वपूर्ण बताया। वीके त्यागी ने कहा कि शिक्षा के साथ उत्तम चरित्र निर्माण, संस्कृति, संस्कार और राष्ट्र की सेवा करने वाली शिक्षा देने की आवश्यकता है। प्रधानाचार्य राजीव गुप्ता ने अतिथियों व अभिभावकों का स्वागत किया। उपप्रधानाचार्य प्रशासन कलीराम भट्ट और उपप्रधानाचार्य मोहन सिंह मटियानी ने अतिथियों का परिचय कराया गया। इस दौरान विद्यालय प्रबन्ध समिति अध्यक्ष कौशल्या देवी आर्या, विभाग संघ चालक रामेश्वर प्रसाद कुलश्रेष्ठ, प्रबन्धक मन मोहन शर्मा सह प्रबंधक रजत अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रवीण गर्ग, डॉ. अनिल शर्मा , प्रमोद गोयल आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन ईशिका, अभिनव, प्रतिष्ठा, अनमोल, अक्षय, रिशिता ने किया।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *