कागजों की पूरी जांच के बाद पुरानी गाड़ियों की करें खरीद-बिक्री, ऑल इंडिया कार डीलर एसोसिएशन की वार्षिक बैठक आयोजित

रुड़की । ऑल इंडिया कार डीलर एसोसिएशन की वार्षिक बैठक में कागजों की पूरी जांच के बाद पुरानी गाड़ियां खरीदने और बेचने की बात कही। इसके साथ ही गाड़ी मालिक और उपभोक्ता की पूरी डिटेल अपने पास रखने की बात कही। देहरादून रोड स्थित एक होटल में ऑल इंडिया कार डीलर एसोसिएशन की वार्षिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि ऑल इंडिया डीलर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेएस नेयोल ने कहा रुड़की के सभी कार डीलर्स को पुरानी गाड़ियों को खरीदने व बेचते समय गाड़ी व कागजों की अच्छी तरह जांच करने का सुझाव दिया। इसके साथ ही सभी गाड़ियों को संबंधित आरटीओ-एआरटीओ कार्यालय में समय से ट्रांसफर जरूर करवाने की बात कही। जिससे सरकार को पूर्ण राजस्व की प्राप्ति हो। डीलर एक साफ स्वच्छ कार्य करने के साथ-साथ सही जिम्मेदारी भी पूरी कर सके। उन्होंने कहा कि सही कागजों वाली गाड़ी में डील करें। ट्रांसफर कराने में आ रही दिक्कतों के लिए स्थानीय डीलर संबंधित आरटीओ से जाकर मिलें। कहा कि वाहनों के कागजों के ट्रांसफर प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को लिखित रूप में पत्र भी दिया है। उन्होंने स्थानीय निवासियों से अपील की कि पुरानी कार खरीदने और बेचने के लिए एसोसिएशन के पंजीकृत डीलर से सम्पर्क करें। ताकि गाड़ी में पेपरों में कागजों में दिक्कत का सामना न करना पड़े। प्रदेश अध्यक्ष चौधरी धीर सिंह रोड ने कहा कि डीलर को कोई वास्तविक समस्या आती है तो उस में सहयोग व मदद की जाएगी।। सभी अपना व्यापार पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ करें। कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय सचिव गुरमीत सिंह एवं राष्ट्रीय कानूनी सलाहकार सुशील लालवानी ने भी विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन केडी धीमान ने किया। बैठक में अजय भाटिया, अशोक खन्ना,मनमीत सिंह बेदी, संजय अरोड़ा आदि मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *