एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम ने होटल में मारा छापा, तीन प्रेमी युगल समेत आठ गिरफ्तार, आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम की विभिन्न धाराओं में दर्ज किया गया केस

सितारगंज । एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने सितारगंज पुलिस के साथ एक होटल में छापा मारा। टीम ने तीन प्रेमी युगल समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया। यूनिट की निरीक्षक बसंती आर्या ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। होटल से 17 आधार कार्ड और आपत्तिजनक वस्तु भी बरामद की है। शनिवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। करीब 11 बजे एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की प्रभारी बसंती आर्या कोतवाली पहुंचीं और कोतवाली पुलिस के साथ नगर के मीना बाजार मोड़ पर होटल झुनझुन में छापा मारा। इससे होटल में खलबली मच गई। टीम ने होटल की तलाशी ली तो पुलभट्टा थाना क्षेत्र के फिरोजपुर अलीनगर गांव निवासी फैजल खान, नानकमत्ता थाना क्षेत्र के ग्राम बरकीडांडी निवासी अंकित राणा एवं गढ़ी पट्टी गांव निवासी पंकज राणा तीन युवतियों के साथ पकड़े गए। इनमें दो युवतियां शादीशुदा बताई जा रही हैं। होटल के रजिस्टर चेक किए तो अप्रैल से अब तक एक भी इंट्री नहीं करना सामने आया। इस पर टीम प्रभारी आर्या ने रजिस्टर जब्त कर लिया। साथ ही होटल स्वामी कृष्ण कुमार और ऊषा अग्रवाल को भी हिरासत में ले लिया। आर्या ने बताया कि होटल से आपत्तिजनक वस्तु और 17 आधार कार्ड मिले हैं, जिन्हें जब्त कर लिया गया है। सभी आरोपियों को कोतवाली ले आए, जिनके खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम की धारा 3/4/5/6 के तहत केस दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि होटल में अनैतिक व्यापार की लंबे समय से शिकायत मिल रही थी। जिस पर कार्रवाई की गई। शनिवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक योगेश कुमार, कस्बा प्रभारी गंगाराम गोला, कांस्टेबल चंद्र प्रकाश, जगदीश लोहनी, यूनिट की महिला कांस्टेबल रेखा टम्टा, ललिता बिष्ट और कांस्टेबल रमेश चंद्र आदि थे। इधर, शाम करीब सात बजे तक करीब आठ घंटे पुलिस की कार्रवाई से क्षेत्र में भी चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *