‘द्वार द्वार उपचार’ के अंतर्गत लगभग 2 हज़ार लोगों ने किया रक्तदान, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कांग्रेस के इस अभियान से प्रदेश में नहीं होगी रक्त की कमी

देहरादून । प्रदेश कांग्रेस उत्तराखंड के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण प्रभावित आमजन के साथ कांग्रेस सहयोगात्मक भूमिका में खड़ी है। कांग्रेस पिछले एक हफ्ते से ‘द्वार द्वार उपचार’ अभियान के माध्यम से सेवा सप्ताह मन रही है. इस दौरान कांग्रेस ने प्रदेश भर में दवाई, राशन, एम्बुलेंस के साथ साथ रक्तदान शिविर का भी आयोजन शुरू किया गया. कांग्रेस के तरफ से बताया गया है की इस अभियान से हज़ारों लोग जुड़े और लगभग 2 हज़ार लोगों ने पुरे प्रदेश में रक्तदान किया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा की आज हमारा उत्तराखंड के एक बेहद नाज़ुक दौर से गुजर रहा है. प्रदेश सरकार की घोर उदासनीता ने उत्तराखंड को देश के शीर्ष 10 कोरोना ग्रसित राज्यों में और पर्वतीय क्षेत्रों में शर्मानक पहले पायदान पर लाकर खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा की आज यह बड़े दुःख के साथ कहना पड़ता है कि तमाम रिपोर्ट्स, अनुभव व जमीनी हकीकत बताती है कि इस बुरे दौर ने मरीजों के लिए नितांत आवश्यक रक्त का पूरे प्रदेश गहरा अभाव है। खासकर पहाड़ी क्षेत्रों व कुमाऊं मंडल में तो रक्त के अभाव की स्थिति अति चिंताजनक है | वहीं अगर तराई व मैदानी क्षेत्रों की बात करें तो रुड़की, उधम सिंह नगर व हरिद्वार में भी कमोबेश यही हालात नज़र आते हैं। उन्होंने यह भी कहा प्रदेश में पर्याप्त ब्लड बैंक नहीं हैं तथा अस्पतालों में भी रक्त संग्रहण की क्षमता बेहद सीमित है | कई बार तो मरीज रक्त के अभाव में जान खो बैठते हैं | इसलिए हमने ‘द्वार द्वार उपचार’ के माध्यम से प्रदेश हो रही रक्त की कमी के लिए अपनी कोशिश की. जनता जुडी भी. इससे यह साफ़ होता है की जनता इस लड़ाई में साथ है बशर्ते सरकार को नींद त्यागनी होगी।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *