मूर्ति व पूजा का सामान और शिवलिंग तोड़ने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस टीम को भाजपा नेता प्रदीप चौहान ने किया सम्मानित
भगवानपुर । करौंदी गांव में स्थित मंदिर के चैनल का ताला तोड़कर मूर्ति व पूजा का सामान चोरी करने के साथ ही शिवलिंग को भी तोड़ डाला था। जिसमें पुलिस ने मुखबर की सूचना पर टोल प्लाजा के समीप से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम रजनीश पुत्र सतपाल निवासी मुज्जफराबाद थाना फतेहपुर जनपद सहारनपुर व हाल निवासी गेस प्लाट भगवानपुर बताया साथ ही तलासी के दौरान मंदिर से चोरी किये किया गया सामान भी बरामद किया साथ ही उसने बताया कि उसने अधिक शराब के नशे में होने के कारण मन्दिर में घुस गया था और तोड़फोड़ व चोरी करने की बात बताई। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया।

वहीं घटना का खुलासा करने पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि एवं भाजपा नेता प्रदीप चौहान ने सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने एसपी देहात स्वपन किशोर को बुके देकर स्वागत किया। कहा कि जब पुलिस उत्कृष्ट कार्य करती है। तो समाज का फर्ज बनता है कि मनोबल ऊंचा करने के लिए उनका सम्मान करें।