प्रधान कमर आलम हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त को गंगनहर पुलिस ने किया गिरफ्तार, प्रधान की हत्त्या का साजिशकर्ता कई दिनों से चल रहा था फरार

रुड़की । गंगनहर पुलिस को बड़ी कामियाबी हाथ लगी है 20 दिसंबर को नगला कुबड़ा के प्रधान कमर आलम की हत्या में वांछित चल रहे अभियुक्त मुनीर आलम पुत्र काजिम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गंगनहर कोतवाली प्रभारी राजेश शाह के मुताबिक आरोपी मुनीर थाना देवबंद जिला सहारनपुर का निवासी है जो आज दिन में 11 बजे के लगभग गंगनहर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है कि नगला कुबड़ा गांव के प्रधान कमर आलम की 20 दिसंबर को बदमाशों ने गोली मारकर हत्त्या कर दी थी तभी से हत्त्या का साजिशकर्ता आरोपी मुनीर फरार था । गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश शाह के मुताबिक इस हत्याकांड के मुख्य सूत्रधार आरोपी मुनीर अपने साले आशिक और आबिद के साथ हत्या की साजिश रचने वालों में शामिल था। मुनीर के घर पर ही बैठ कर ही कमरे आलम की हत्या का षडयंत्र रचा गया था। कमरे आलम की हत्या के बाद से हत्यारे लगातार मुनीर और आशिक के संपर्क में थे। पुलिस पूछताछ में मुनीर ने बताया कि कमरे आलम की हत्या के बाद वह भागकर दिल्ली चला गया था, जहां कुछ दिन अलग-अलग जगहों में छुप कर रहा और इसके बाद उसने अपना फोन तोड़कर दिल्ली में ही कहीं फेंक दिया था। पुलिस के मुताबिक आज आरोपी अपने अधिवक्ता के पास मिलने जा रहा था। जहां वह न्यायालय में आत्मसमर्पण करने की फिराक में था, परंतु उससे पहले ही पुलिस द्वारा अभियुक्त आरोपी मुनीर को गिरफ्तार कर लिया गया।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *