व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद पर अरविंद कश्यप और महामंत्री पद पर कमल चावला विजयी, प्रमोद जौहर गुट का रहा दबदबा, की गई आतिशबाजी और निकाला विजयी जुलूस

रुड़की। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के आज हुए चुनाव में अध्यक्ष पद पर अरविंद कश्यप और महामंत्री पद पर कमल चावला ने विजय हासिल की है। रूडकी के व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद पर अरविंद कश्यप ने हरदीप सिंह उर्फ सन्नी को 42 मतों से करारी शिकस्त देते हुए रूडकी व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद पर कब्ज़ा जमा लिया तो वहीं महामंत्री पद पर पटाखा व्यापारी कमल चावला ने भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री हर्षित गुप्ता को 40 मतों से करारी करारी शिकस्त दी है। जीत की घोषणा होते ही अरविंद कश्यप और कमल चावला के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। दोनों विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों ने खुशी में आतिशबाजी की और विजय जुलूस निकाला। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद जौहर ने अरविंद कश्यप और कमल चावला की जीत पर व्यापारियों को शुभकामनाएं और बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि अरविंद कश्यप हमेशा व्यापारी हित के लिए काम करते रहे हैं इसीलिए उन्हें इस चुनाव में भी जीत मिली है। आज सुबह ही बीटी गंज स्थित जैन धर्मशाला में मतदान शुरू हुआ इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे मतदान के दौरान तीन चार बार मामूली नोकझोंक भी हुई पर कुल मिलाकर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ । वैसे तो राजनीतिक जानकारों ने उसी समय अरविंद कश्यप की जीत कि एक तरह से घोषणा कर दी थी जब वोट डलने का आंकड़ा 16 सौ से ऊपर पहुंच गया था।राजनीतिक जानकारों ने स्पष्ट कर दिया था कि यदि वोट डालने का आंकड़ा 1500 से नीचे रहता है तो जीत हरदीप सिंह उर्फ सनी की हो सकती है और यदि वोट डालने का आंकड़ा 15 सौ से ऊपर जाता है तो उसी के साथ-साथ अरविंद कश्यप मजबूती की ओर बढ़ता चले जाएगे। हुआ भी ऐसा ही 1621 वोट डाले हैं तो जीत अरविंद कश्यप मिली है। जानकारी के लिए बता दें कि चुनाव को लेकर पिछले कई महीनों से गतिरोध चला रहा था पहले चुनाव की घोषणा हो गई थी। लेकिन फर्जी मतदाता सूची में फर्जी नाम दर्ज होने की शिकायत पर चुनाव स्थगित हो गया था। इसके बाद दोबारा से चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई। चुनाव अधिकारी प्रमोद गोयल की देखरेख में चुनाव हुआ यदि पिछले सप्ताह की बात की जाए तो अरविंद कश्यप काफी कमजोर स्थिति में थे । लेकिन इसके बाद प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के उपाध्यक्ष प्रमोद जौहर समेत कई नेता अरविंद कश्यप के लिए जुटे और उन्होंने पिछले चार-पांच दिन में बाजी पलट दी । इसमें भी कोई दो राय नहीं कि अरविंद कश्यप के द्वारा पिछले चार-पांच दिन में बहुत ही जबरदस्त ढंग से मेहनत की गई है । उनके द्वारा एक-एक वोटर व्यापारी को जाकर मिला गया है। उसी का नतीजा है कि आज वह कड़े मुकाबले में जीत गए। उनका बूथ मैनेजमेंट भी काफी अच्छा रहा है। जैसे-जैसे मतदान प्रक्रिया आज आगे बढ़ती चली गई तो उसी के साथ-साथ प्रमोद जौहर वह अन्य कई नेता अरविंद कश्यप को समर्थन करने के लिए व्यापारियों को तैयार करते रहे। आदर्श नगर के पार्षद प्रतिनिधि सचिन कश्यप के द्वारा भी अरविंद कश्यप के लिए पूरी जी जान से काम किया गया। हालांकि इस पूरे चुनाव में प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष सौरभ भूषण की बड़ी ही किरकिरी हुई है उन पर शुरू से ही इस चुनाव में पक्षपात के आरोप लगते रहे हैं।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *