संवाद कार्यक्रम में भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने आशा कार्यकर्ताओं को किया सम्मानित
भगवानपुर । शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर में आयोजित संवाद कार्यक्रम में भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने आशा कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया। आशा कार्यकर्ताओं ने विधायक को बताया कि अस्पताल में लगे हैंडपंप में काफी लंबे समय से दूषित पानी आ रहा है। अस्पताल में आने वाले मरीजों को पानी की किल्लत न हो इसलिए हैंडपंप को सही किया जाए। बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जितने भी बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, उन सभी कार्यक्रमों में आशा कार्यकर्ताओं की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है। इस मौके पर डॉ. दीपिका सिंह, सुषमा चौहान, बबीता, राखी सैनी, सोनम सैनी, मंजू, सविता, पूनम, दीपा, रशिमी, बबीता, ममतेश आदि मौजूद रहे।

Advertisement