दारोगा-खनन कारोबारी की बातचीत का ऑडियो वॉयरल, लेनदेन को लेकर दरोगा कर रहे हैं बात, कम रुपये देने पर जता रहे हैं नाराजगी

हरिद्वार । हरिद्वार के एक थाने की चौकी पर तैनात दरोगा का खनन कारोबारी से लेनदेन को लेकर हो रही बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है। माना जा रहा है कि ऑडियो खनन कारोबारी ने ही वायरल की है। शनिवार को सोशल मीडिया पर बातचीत का ऑडियो तेजी से वायरल हुआ। ऑडियो में खनन के धंधे से जुड़े एक व्यक्ति से दरोगा लेन देन को लेकर बातचीत करते हुए कम रुपये देने पर अपनी नाराजगी जता रहा है। यही नहीं यहां तक कह रहा है कि अगर वह चाहे तो दिए गए रुपये को वापस भी ले जा सकता है। इधर, खनन कारोबारी आश्वासन दे रहा है कि भविष्य में कम रकम की भरपाई कर दी जाएगी। देखते ही देखते यह ऑडियो हर पुलिसकर्मी के मोबाइल फोन में पहुंच गया। इस बात की जानकारी उच्चाधिकारियों को हुई तो उन्होंने पूरे प्रकरण की सत्यता के लिए जांच कराने की तैयारी कर ली है। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है, जिससे हकीकत सामने आ सके।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *