अखिल भारतीय श्री वाल्मीकि नव युवक संघ की ओर से मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया, कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए मेयर गौरव

रुड़की । अखिल भारतीय श्री वाल्मीकि नव युवक संघ ने रुड़की नगर निगम सभागार में वाल्मीकि समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया और समाज की पुस्तिका का विमोचन किया। इस दौरान वक्ताओं ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य मंत्री अमीलाल वाल्मीकि ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेयर गौरव गोयल रहे। कार्यक्रम में वर्ष 2019 में कक्षा दस और बारह की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। साथ ही समाज के शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मेयर गौरव गोयल ने वाल्मीकि समाज में शिक्षा के प्रचार-प्रसार पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि बेहतर भविष्य के लिए सभी का शिक्षित होना आवश्यक है। बिना शिक्षा के भविष्य अंधकारमय होता है। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि लोकतांत्रिक जनमोर्चा के संयोजक सुभाष सैनी ने कहा कि सम्मान मिलने से मेधावियों को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आवश्यक हैं। शिक्षा का जीवन में बहुत महत्व है। पूर्व सांसद राजेन्द्र बाडी ने कहा कि शिक्षा से ही सभी लोग आगे बढ़ सकते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राज्यमंत्री अमीलाल वाल्मीकि ने कहा कि इस तरह के सम्मान समारोह से छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। कार्यक्रम में राम किशोर, विशाल बिरला, रविंद्र बब्बर आदि ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन नानक चंद गंभीर और सत्यपाल वैद्य ने किया। साथ ही कार्यक्रम में समाज के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए। इस अवसर पर जगदीश प्रधान, सुखबीर सिंह, आनंद स्वरूप, सुनीता बिरला, दिनेश उर्फ पिंकी, नरेश बिरला, चंद्रपाल, राजीव घाघट, देशराज, अमरदीप, प्रदीप, रामकुमार, संजीव वाल्मीकि, सुखमिंदर वाल्मीकि आदि मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *