बाबा साहब का जीवन देश सेवा को समर्पित था: ममता राकेश, महा परिनिर्वाण दिवस पर याद किए गए बाबा साहब
भगवानपुर । बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के महा परिनिर्वाण दिवस पर आरएनआई इंटर कालेज में बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए। विधायक ममता राकेश ने कहा कि बाबा साहब का जीवन देश सेवा को समर्पित था। कहा कि उन्होंने अपना पूरा जीवन दलित वर्ग को समाज में समानता दिलाने के लिए संघर्ष में लगा दिया। उनके विचारों ने लाखों लोगों को प्रेरित किया। बाबा साहब का कहना था कि शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो। यह स्वतंत्रता हमें अपनी सामाजिक व्यवस्था को सुधारने के लिए मिली है। प्रधानाचार्य अशोक शर्मा ने बाबा साहब के जीवन के बारे में बताया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य राजेश कुमार, अशोक सैनी, सुखबीर सिंह, नीटू कुमार, यश गोस्वामी, प्रेम चंदा, आरती, अनिता सैनी, अल्का, अराधना, सचिन धीमान, ललित गर्ग, आलोक कंडवाल, राजीव कुमार आदि मौजूद रहे।
