किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू तोमर ने एआरटीओ कार्यालय पर धरना देकर किया प्रदर्शन, विभाग द्वारा किसानों के वाहनों के चालान कर परेशान करने का आरोप लगाया

रुड़की । भारतीय किसान यूनियन तोमर गुट ने किसानों की समस्याओं को लेकर एआरटीओ कार्यालय पर धरना देकर प्रदर्शन किया।एआरटीओ को ज्ञापन देकर जल्द से जल्द किसानों की समस्याओं का समाधान करने की मांग की। ऐसा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई। भारतीय किसान यूनियन तोमर गुट के जिलाध्यक्ष विकेश बालियान के नेतृत्व में बुधवार को हरिद्वार हाईवे स्थित एआरटीओ कार्यालय पर किसान पहुंचे और धरना देकर प्रदर्शन किया। किसानों ने आरोप लगाया कि विभाग द्वारा किसानों के वाहनों के चालान कर उन्हें परेशान किया जा रहा है। जिलाध्यक्ष विकेश बालियान ने कहा कि उद्योगपतियों के बड़े-बड़े ट्रक और ट्रॉली जो सड़कों पर चल रहे हैं उनकी ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। शासन प्रसाशन उनसे टैक्स नहीं वसूल पा रहा है। हर कोई किसान को परेशान करने में लगा है। कहा कि किसानों के वाहनों का बिना वजह चालान काटे जा रहे हें। यदि किसानों की समस्याओं का जल्द निस्तारण नहीं होता है तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि किसानों के वाहनों के चालान किए जाएंगे तो किसान सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेगा। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। उसके बाद एआरटीओ को मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान संजय, ऋषिपाल, धीरज, निर्दोष, आनंदपाल, केपी सिंह, प्रवीण, आशीष शर्मा, अजय त्यागी, प्रदीप वर्मा, विनोद धीमान, मांगा त्यागी, जावेद, बाबर, पप्पू, शमशाद, कय्यूम, दिलशाद, मुस्तफा आदि मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *