प्रकृति ने हमें सब कुछ दिया, इसे सहेजकर रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी: रीना तोमर, पर्यावरण दिवस पर बूथ पर पौधारोपण किया गया

शिवालिक नगर । विश्व पर्यावरण दिवस पर भाजपा नेत्री रीना तोमर, मंडल मंत्री सोनिया अरोड़ा एवं प्रीति गुप्ता ने बूथ पर पौधारोपण किया। इस मौके पर भाजपा नेत्री रीना तोमर ने कहा कि मानव और पर्यावरण एक-दूसरे पर निर्भर होते हैं। पर्यावरण जैसे जलवायु प्रदूषण या वृक्षों का कम होना मानव शरीर और स्वास्थ्य पर सीधा असर डालता है। मानव की अच्छी-बुरी आदतें जैसे वृक्षों को सहेजना, जलवायु प्रदूषण रोकना, स्वच्छता रखना भी पर्यावरण को प्रभावित करती है। मानव की बुरी आदतें जैसे पानी दूषित करना, बर्बाद करना, वृक्षों की अत्यधिक मात्रा में कटाई करना आदि पर्यावरण को बुरी तरह से प्रभावित करती है। जिसका नतीजा बाद में मानव को प्राकृतिक आपदाओं का सामना करके भुगतना ही पड़ता है। सोनिया अरोड़ा ने कहा कि प्रकृति ने हमें सब कुछ दिया है। इसे सहेजकर रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। प्रकृति के द्वारा प्रदत्त पर्यावरण के विरुद्ध कार्य करने की वजह से पर्यावरण को नुकसान हुआ है। इसलिए हमें एकजुट होकर पर्यावरण के सुधार के लिए प्रयास करने चाहिए।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *