भेल श्रमिकों ने प्रबंधन के खिलाफ किया प्रदर्शन, सैकड़ों की संख्या में विरोध प्रदर्शन में सम्मिलित हुए भेल श्रमिक

हरिद्वार । भेल की हीप एवं सीएफएफपी 3 श्रमिक यूनियनों द्वारा हीप मेन गेट पर भेल काॅरपोरेट प्रबंधन द्वारा करोना महामारी की आड़ लेकर एक तरफा निर्णय लेते हुए अप्रैल माह से पर्क एवं एलाउंस, डी.ए, ट्रांसपोर्ट एवं कैंटीन सब्सिडी में कटौती किए जाने और प्लांट परफॉर्मेंस और बोनस की संयुक्त समिति की बैठक अभी तक नहीं बुलाए जाने के विरोध में प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में भेल श्रमिक सम्मिलित हुए। प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों को संबोधित करते हुए हेवी इलेक्ट्रिकल वर्कर्स ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष पूर्व विधायक रामयश सिंह ने कहा कि विगत 10 माह से मजदूरों को मिलने वाला 50 फीसदी पर्क सीज हैं। इस कटौती को तत्काल बंद करते हुए 1 मार्च 2021 तक एरियर सहित भुगतान किया जाए। उन्होंने कहा कि भेल प्रबंधन द्वारा अधिकारियों को तो 9 अक्टूबर 2020 को लाखों रुपए का पी.आर.पी का भुगतान कर दिया गया है। किंतु मजदूरों के लिए पी.पी एवं बोनस के लिए संयुक्त समिति की बैठक अभी तक नहीं हुई है। यदि होली से पूर्व भेल प्रबंधन ने पी.पी एवं बोनस की मीटिंग बुलाकर सम्मानजनक भुगतान नहीं किया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। हेवी इलेक्ट्रिकल्स वर्कर्स ट्रेड यूनियन के महामंत्री विकास सिंह ने कहा कि भेल कॉरपोरेट प्रबंधन ने वर्ष 2003 में भर्ती हुए आर्टिजनों की अभी तक पे एनामली को सही नहीं किया है। जो कर्मचारी वर्ष 2009 के बाद भेल में भर्ती हुए हैं। उन्हें अभी तक ढाई इंक्रीमेंट का लाभ नहीं दिया गया है। जिससे भेल के मजदूरों में काफी रोष है। कॉरपोरेट प्रबंधन तत्काल समस्याओं का समाधान करें।सीएफएफपी श्रमिक यूनियन के महामंत्री अमित गोगना ने कहा कि भेल के सेवारत कर्मचारियों की मृत्यु होने पर उनके आश्रित परिवारों को कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति तिथि तक समान सामान्य लाइसेंस फीस पर आवास आवंटन कराया जाए। सीएफएफडब्ल्यूयू, सीएफएफपी के महामंत्री जयशंकर ने कहा की एक करोड रुपए का टर्म इंश्योरेंस को और केंद्रीय इंसेंटिव स्कीम को सभी यूनिटों में शीघ्र लागू किया जाए। नाइट अलाउंस भत्ता एवं वर्दी की सिलाई भुगतान को रिवाइज हुए 5 वर्ष से अधिक हो गए हैं। इसे शीघ्र से शीघ्र रिवाइज किया जाए। प्रदर्शन करने वालों में रवि कश्यप, अशोक सिंह, अर्जुन सिंह, बलबीर सिंह रावत, ओपी मीणा, शैलेश सिंह, राकेश मालवीय, अरविंद मावी, कामता प्रसाद, प्रह्लाद सिंह चैहान, सतेंद्र प्रताप सिंह, कमलेश राय, नवीन कुमार, हरिहर प्रसाद, हरीश साहू, संदीप जोशी, दिवस श्रीवास्तव, बीजी शुक्ला, महावीर कश्यप, विपिन कश्यप, वीरेंद्र सिंह भदौरिया, दीपक पाल, विजय यादव, भवानी प्रसाद, धर्मेश गुप्ता, अमित पांडे, सुरेंद्र गुप्ता, अजीत पाल, सोहेल, अमरजीत सिंह, चंद्रदेव, कन्हैयालाल, हरद्वारी लाल यादव, जय प्रकाश राय आदि सहित भेल के सैकड़ों कर्मचारी शामिल रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *