जन कल्याण न्यास कार्यालय का किया भूमि पूजन, कहा संघ संस्थापक डॉ. केशव राव बलिराम हेडगेवार के पास संघ पूंजी के रूप में व्यतीत निर्माण की कार्यशाला संघ शाखा थी

रुड़की । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने रविवार को पूर्वावली गणेशपुर में तीन मंजिला जन कल्याण न्यास कार्यालय का भूमि पूजन किया। जन सहयोग से निर्माण को कार्यालय के लिए चार समिति बनाई गई है। इनमें धन संग्रह समिति, आय-व्यय समिति के अलावा दो अन्य समिति हैं। जन कल्याण न्यास कार्यालय का भूमि पूजन पंडित जगदीश प्रसाद ने त्रिभुवन एवं संजू देवी को विधिविधान से संकल्प करा कर किया। इस अवसर पर प्रांत प्रचारक युद्धवीर सिंह ने कहा कि संघ संस्थापक डॉ. केशव राव बलिराम हेडगेवार के पास संघ पूंजी के रूप में व्यतीत निर्माण की कार्यशाला संघ शाखा थी। कार्य विस्तार होने पर सेवा कार्य एवं बैठकों के लिए देश में कार्यालयों का निर्माण हुआ। बताया कि रुड़की कार्यालय में चिकित्सालय, पुस्तकालय एवं सेवा प्रकल्प चलाए जाएंगे। भूमि पूजन कार्यक्रम में उपस्थित नगर विधायक प्रदीप बत्रा, महापौर गौरव गोयल, प्रदीप चौधरी, भारत भूषण, डॉ. कल्पना सैनी, प्रदीप त्यागी, मानवेंद्र चौधरी, योगेंद्र पुंडीर, डॉ. आदेश सैनी, किरण चौधरी, डॉ. अंकित आर्य, प्रदीप पाल, शोभाराम प्रजापति, प्रवीन सब्बरवाल, अजीत सिंह, संदीप खटाना, मनमोहन शर्मा, नवीन त्यागी, अजय, राजपाल, राजकुमार उपाध्याय, ब्रिजेश आदि दानदाताओं ने 30 लाख रुपये का सहयोग जन कल्याण न्यास रुड़की में दिया। भूमि पूजन कार्यक्रम में जगदीश, रितु राज, धर्मवीर, सहदेव सिंह पुंडीर आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *