विचित्रा गुप्ता ने किया शिक्षानगरी का नाम रोशन, नेशनल चैम्पियनशिप सिंगल में जीता कांस्य पदक

रुड़की । पश्चिमी अम्बर तालाब निवासी विचित्रा गुप्ता नाम की बच्ची ने क्याकिंग और कैनोइंग 30 वी नेशनल चैम्पियनशिप सिंगल में कांस्य पदक जीतकर अपने शहर और प्रदेश का नाम रोशन किया है यह चैम्पियनशिप 23 दिसंबर से 30 दिसंबर तक मध्यप्रदेश के भोपाल में आयोजित की गई थी चैम्पियनशिप के फाइनल में अलग अलग राज्यों की 15 बच्चियों ने प्रतिभाग किया था जिसमे रुड़की की विचित्रा गुप्ता ने अपनी मेहनत और लगन के बल पर तीसरा स्थान हासिल करते हुए कांस्य पदक हासिल किया है विचित्रा ने बात करते हुए बताया की उनकी इस सफलता में उनके परिवार और कोच का सबसे बड़ा हाथ है उन्होंने हर स्थिति में उनका हौंसला बढ़ाया है विचित्रा का कहना है की अब वो रुड़की और उत्तराखंड का नाम पूरी दुनिया में रोशन करेंगी अब उनका अगला टारगेट आपने वाला ओलम्पिक है जिसकी अब उन्हें पूरी मेहनत से तैयारी करनी है। विचित्रा के पिता अमित गुप्ता ने बातचीत में बताया की वो विचित्रा के अंदर काफी समय से एक जूनून था की वो शहर और प्रदेश का नाम पुरे देश में रोशन करे हमने और उनके कोच ने उनके इस जूनून को देखते हुए जो भी हम से हो सका हमने किया विचित्रा ने हमसे वादा किया है की वो जल्द ही इंडियन ड्रेस पहनेगी और पूरी दुनिया में शहर और प्रदेश का नाम रोशन करेगी पश्चिमी अम्बर तालाब के पार्षद चारु चंद्र ने भी आज आर्य कन्या इंटर कॉलेज के पास विचित्रा गुप्ता का स्वागत करते हुए कहा की विचित्रा ने शहर और प्रदेश के साथ साथ पश्चिमी अम्बर तालाब का भी नाम रोशन किया है अब हम उम्मीद करते है की विचित्रा पूरी दुनिया में भी पश्चिमी अम्बर तालाब का नाम रोशन करे इस मौके पर उनके पिता अमित गुप्ता,चारु चंद्र, तनुज राठी,आफताब आलम,विधान गुप्ता,सरला गुप्ता,अनुज गुप्ता,आराधना गुप्ता,ललित कश्यप,शिखा कश्यप,पंकज सोनकर आदि शामिल रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *