सल्ट उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी महेश जीना की जीत, कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली को चार हजार से ज्यादा वोटों से हराया

देहरादून । उत्तराखंड सरकार में नेतृत्व परिवर्तन के बाद सल्ट विधानसभा सीट पर पहली बार हुए उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी महेश जीना ने चार हजार से ज्यादा मतों से जीत दर्ज की। उन्हें 20 हजार से ज्यादा वोट मिले हैं। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली को हराया। वहीं, अन्य प्रत्याशी 1000 वोट के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए। लगातार चले राउंड्स में कभी भी महेश जीना कहीं भी पीछे नहीं हुए। आखिरकार सल्ट विधानसभा पर एक बार फिर से बीजेपी का परचम लहराया है। उत्तराखंड में हाल ही में हुए नेतृत्व परिवर्तन के बाद यह पहला चुनाव था। बीजेपी और कांग्रेस दोनों की ही साथ इस पर दांव पर लगी थी। बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी और बीजेपी ने उनके ही बड़े भाई महेश जीना को टिकट दिया। महेश जीना इस भरोसे पर खरे उतरे और उन्होंने बंपर जीत हासिल कर दी। चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने हर मंच से सुरेंद्र जीना के नाम पर ही वोट मांगे थे। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के नेतृत्व में बीजेपी की सीट जीती है और तय हो गया है कि जनता की ओर से नेतृत्व परिवर्तन पर मुहर लगी है। उधर कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली अपने ही गढ़ स्याल्दे और देघाट में भी नहीं जीत सकी। उन्होंने इस चुनाव में स्थानीय बनाम बाहरी का मुद्दा उछाला था और खुद को सल्ट की चेली के तौर पर प्रचारित किया था। गंगा पंचोली को टिकट दिलवाने में पूर्व सीएम हरीश रावत की बड़ी भूमिका थी। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए गंगा के लिए वोट मांगे थे। लेकिन इस अपील का असर भी जनता पर नहीं पड़ा।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *