आईआरबी के सिपाही के खिलाफ कार्रवाई न होने पर डीजीपी कार्यालय के समक्ष धरना देगी भाजपा जिला मंत्री अनामिका शर्मा

हरिद्वार । आईआरबी में तैनात सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद कार्रवाई ना होने से नाराज महिला भाजपा नेता ने डीजीपी कार्यालय पर धरने पर बैठने की चेतावनी दी है। महिला नेता ने डीजीपी को शिकायत कर आरोप लगाया है पुलिस आरोपी पुलिसकर्मियों और उसकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद कार्रवाई नहीं की गई है। जबकि सिपाही की ओर से महिला नेता के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया गया था।पिछले कुछ समय से महिला भाजपा नेता अनामिका शर्मा और आईआरबी में तैनात सिपाही वीरेंद्र की पत्नी सुनीता के साथ विवाद चल रहा है। अप्रैल माह में दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था। इसमें पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था महिला नेता के साथ मारपीट करते सिपाही और उसकी पत्नी है सीसीटीवी में कैद हो गए थे। जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। महिला नेता का आरोप है कि आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। इससे नाराज होकर महिला नेता ने मंगलवार को डीजीपी अशोक कुमार को शिकायत दी है। महिला नेता ने चेतावनी दी है कि 25 मई तक आरोपी पुलिसकर्मी और उसकी पत्नी के खिलाफ कार्रवाई ना होने पर वह डीजीपी कार्यालय देहरादून में धरना देगी। उधर रानीपुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि जांच अधिकारी की ओर से आरोपी पुलिसकर्मी और उसकी पत्नी के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट लगा दी गई है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *