रुड़की शहर का विकास मिलजुलकर किया जाएगा, शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने खंजरपुर में किया करोड़ों की योजनाओं का लोकार्पण, बोले भाजपा विकास की पक्षधर

रुड़की । कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि रुड़की नगर का चहुमुखी विकास करना भाजपा सरकार की प्रथम प्राथमिकता है। खंजरपुर स्थित करोड़ों रुपए की योजनाओं का लोकार्पण करते हुए कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि भाजपा की सरकार विकास के कार्यों को लेकर पूरी तरह से गंभीर है। रुड़की का विकास मिलकर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि खंजरपुर में पांच ट्यूबवेल, चार टैंक के निर्माण के साथ ही पैंतीस किलोमीटर लम्बी पानी की लाइनों को बिछाने का कार्य पूरा होने से निगम क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ मिलेगा।उन्होंने यह भी कहा कि रुड़की में आगामी दो वर्षों तैयार होने वाले प्लांट का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा,जिसमें पूरे जनपद से कूड़ा इकट्ठा कर एनर्जी का उत्पादन किया जाएगा और यह प्रदेश का पहला ऐसा नगर बनेगा जिसमें दो सौ मेट्रिकटन से अधिक कूड़े की खपत से एनर्जी का उत्पादन हो सकेगा। शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि नगर का विकास तथा जनसमस्याओं के निराकरण के लिए वह अपने प्रयास जारी रखेंगे।नगर वासियों के हित के लिए वह राज्य की भाजपा सरकार से योजनाओं को लाकर विकास कार्यों में लगाया जाएगा। मेयर गौरव गोयल ने कहा कि नगर के विकास कार्यों में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।नगर के लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के साथ ही सीवरेज जैसी समस्याओं से शीघ्र छुटकारा मिलेगा। पार्षद पूनम देवी ने अतिथियों का स्वागत किया संचालन अजय प्रधान ने किया।इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट,संजय सिंह,पार्षद वीरेंद्र गुप्ता,जेपी शर्मा,सुशील त्यागी,चौधरी धीर सिंह,अभय सिंह पुंडीर, सचिन कुमार,राजेंद्र वर्मा, आसिफ खान,अजय कुमार, एजाज अहमद आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *