कोरोना महामारी समाप्त होने तक चैन से नहीं बैठेगी भाजपा सरकार और संगठन: दुष्यंत गौतम, सेवा ही संगठन अभियान के कार्यक्रमों को देखकर गदगद हुए भाजपा प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद, जिलाध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान की तारीफ

रुड़की । सेवा ही संगठन अभियान के तहत हरिद्वार जनपद में करीब 620 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित हुए जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से लेकर कार्यकतार्ओं तक ने जरूरतमंदों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया। बहुत लंबे समय के बाद यह पहला मौका देखने को मिला जब किसी पार्टी के नेताओं और कार्यकतार्ओं ने पूरा दिन जरूरतमंदों की सेवा में ही लगा दिया। लोगों को राहत सामग्री दी गई। अस्पताल में ब्लड की कमी न हो और खून की कमी में किसी की जान न जाए। इसके लिए सेवा ही संगठन के तहत रक्तदान शिविर लगाए गए। यहां तक कि कुछ स्थानों पर कृत्रिम आॅक्सीजन के लिए पौधारोपण भी हुआ। टेस्टिंग, वैक्सीनेशन और दवा वितरण का कार्य तो काफी समय से ही चल रहा है। भाजपा के प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद और केंद्रीय राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम भाजपा जिला संगठन द्वारा सेवा ही संगठन अभियान के कार्यक्रमों को देखकर गदगद हो गए। क्योंकि वह खुद ही 1 दर्जन से अधिक कार्यक्रमों में शामिल हुए और एक से बढ़कर एक कार्यक्रम उनको देखने को मिला।इस बीच भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम सेवा कार्यों में जुटे भाजपा कार्यकतार्ओं के जोश को देखकर अपने आप को रोक नहीं पाए और उन्होंने एक बार नहीं कई बार भाजपा जिलाध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान को व्यवस्थित सेवा कार्यों के लिए बधाई दी और कहा कि उन्हें फक्र है कि डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान जैसा जिला अध्यक्ष भाजपा के पास है जो कि खुद तो सेवा भाव में जुटे हुए हैं साथ ही उन्होंने सभी कार्यकतार्ओं को भी तन मन धन से आम जनता की सेवा में लगाया है। उन्होंने जिलाध्यक्ष को 100 में से 100 अंक दिए। भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम यह जानकर फूले न समाए कि रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा के द्वारा कोरोना महामारी की दूसरी लहर की आहट होते ही केयर सेंटर शुरू करा दिया और 300 से अधिक सेवकों की टीम को जनता की सेवा में जुटा दिया । 10,000 से अधिक लोगों के टेस्ट कराएं और 5000 से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन का लाभ दिया व डेढ़ माह के भीतर 7000 से अधिक किट वितरित की। प्रदेश प्रभारी ने कहा है कि समाज को ऐसे ही अध्यक्षों व प्रतिनिधियों की आवश्यकता है। भाजपा प्रदेश प्रभारी एवं पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राज्यसभा सांसद दुष्यंत गौतम ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि बतौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के सात साल पूरे होने पर भाजपा ने प्रदेश के गांवों में कोरोना नियंत्रण एवं पर प्रभावितों की मदद के लिए सेवा ही संगठन अभियान चलाया। इस अभियान के तहत प्रदेश भर में भाजपा के सांसदों, विधायकों, पदाधिकारियों और कार्यकतार्ओं ने गांवों में सेवा कार्य किए। युवा मोर्चा के सहयोग से कहीं रक्तदान शिविर आयोजित हुए तो कहीं जरूरतमंदों को मास्क, सैनिटाइजर, राशन किट और अन्य सामान भी बांटे गए। देश के इतिहास में इतने बड़े स्तर पर सेवा कार्य पहली बार देखने को मिल रहा है। भाजपा प्रदेश प्रभारी ने बताया कि कोरोना महामारी को समाप्त करने तक भाजपा सरकारें और संगठन चैन से नहीं बैठेगा। भारत आॅक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर हो रहा है। वैक्सीनेशन की किल्लत भी महीने भर के भीतर दूर हो जाएगी। फिलहाल भी पूरे देश में व्यक्ति ने सेना कार्य बड़ी ही तेजी से चल रहा है। उन्होंने कहा है कि भाजपा कार्यकतार्ओं ने कोरोना महामारी को मिटाने के लिए अपने आप को पूरी तरह झोंक रखा है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *