भाजपाइयों ने फूंका पाकिस्तान के विदेश मंत्री का पुतला, लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे
भगवानपुर। भगवानपुर में भाजपाईयों ने प्रधान संगठन अध्यक्ष प्रतिनिधि सूर्यकांत सैनी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई अभद्र टिपणी को लेकर पाक के विदेश मंत्री के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर पुतला दहन किया है। भगवानपुर के तहसील गेट पर भाजपाईओ ने इकठ्ठा होकर पाक के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की और से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ की गई अभद्र टिपणी को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओ का गुस्सा फुट पड़ा। जिसे लेकर उन्होने पाक के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने पाक के विदेश मंत्री के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की। इस दौरान सूर्यकांत सैनी ने कहा कि भारत के प्रधान मंत्री मोदी पर पाक के विदेश मंत्री की और से की गई अभद्र टिपणी को लेकर कड़ी निंदा करते है । इस तरह की टिपणी करने से साफ जाहिर है कि पाक की हताशा साफ नजर आ रही है। उन्होंने पाक के विदेश मंत्री को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें भारत के प्रधान मंत्री से माफी मांगनी चाहिए। इस अवसर पर मोहित यादव, आशीष शर्मा, अंकुर सिंह, राहुल सैनी, अनुज पाल, चन्दन सैनी, विनय सिंह, सुभाष खुराना, अमित सैनी जिला पंचायत, सन्नी सैनी प्रधान मंडावर व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
